Bihar Bus Service: दुर्गापूजा, दीवाली और छठ महापर्व जैसे मौकों पर हर साल बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कई बार बस या फिर ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. लेकिन, इस बार परिवहन विभाग की ओर से बड़ी खास तैयारी की गई है, जिसके कारण लोगों को बिहार अपने घर लौटने के लिए कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, देश के विभिन्न राज्यों से बस चलाने का निर्णय परिवहन विभाग की ओर से लिया गया है. इससे बिहारियों को आने-जाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी.
हर रोज 3 हजार यात्री कर सकेंगे यात्रा
इधर, परिवहन विभाग की माने तो, इन बसों के जरिये हर रोज करीब तीन हजार यात्री आ-जा सकेंगे. बता दें कि, इन त्योहारों के वक्त ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ जुट जाती है. कई बार तो ट्रेन में टिकट तक नहीं मिल पाता है. जिसके कारण लोग अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं. कुल मिलाकर देखें तो, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस बार परिवहन विभाग की ओर से लिया गया यह निर्णय यात्रियों के लिए लाभकारी साबित हो सकेगा. जानकारी के मुातबिक, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से बस तलाने का फैसला लिया गया है.
एसी-नॉन एसी बसों की सुविधा
त्योहारों पर लोग आसानी से घर पहुंचे इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. खबर की माने तो, दुर्गापूजा से छठ तक दो महीने और होली में एक महीने के लिए पीपीपी मोड में अगले पांच सालों तक बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. पीपीपी मोड में 150 बसों का परिचालन होगा. खबर यह भी है कि, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इन राज्यों के लिए 75 एसी बसों की खरीदारी करेगा. विभाग ने बसों की खरीद के लिए 55.50 करोड़ तो वहीं 74 नॉन एसी बसों के लिए 50.32 करोड़ मंजूर किए हैं. ऐसे में बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
Also Read: Patna News: पटना में बेलगाम कार नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर