Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट की मीटिंग में पटना के पास के तीन नगर परिषद क्षेत्रों- दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ का विस्तार करने का फैसला लिया गया है. इनमें 23 नए गांव शामिल किए जाएंगे, जिससे इन क्षेत्रों की जनसंख्या और आकार दोनों बढ़ जाएंगे. इससे शहरी सेवाएं बेहतर होंगी और साथ ही सरकार की जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. पटना के दुजरा दियारा में एक ड्राय डॉक बनाने की योजना को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है.
फुलवारीशरीफ नगर परिषद का दायरा हुआ बड़ा, कई गांव हुए शामिल
फुलवारीशरीफ नगर परिषद का क्षेत्रफल अब बढ़कर 16.51 वर्ग किलोमीटर हो गया है. नगर परिषद में अब कुरकुरी, भुसौला दानापुर, नोहसा और नवादा गांव को भी शामिल कर लिया गया है. इसके साथ ही फुलवारीशरीफ की सीमाएं भी बदल गई हैं.
नई सीमाओं के अनुसार अब फुलवारीशरीफ का विस्तार उत्तर में सैदपुरा, सबजपुरा और खलीलपुरा, दक्षिण में आलमपुर गोनपुरा, हिंदुनी और इस्माईलपुर ढिबड़ा, पूरब में पहाड़पुर, बेऊर, बेतौड़ा और चिलबिल्ली, जबकि पश्चिम में मोहम्मदपुर कोरजी, कोरजी और मुरादपुर तक हो गया है. 2011 की जनगणना के अनुसार, इस पूरे क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार 594 लोग रहते हैं. नए क्षेत्र शामिल होने से आबादी और भी बढ़ने की संभावना है.
खगौल नगर परिषद का विस्तार
खगौल नगर परिषद का क्षेत्रफल अब बढ़कर 9.40 वर्ग किलोमीटर हो गया है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस इलाके में करीब 65 हजार 451 लोग रहते हैं. अब परिषद में सैदपुरा, आदमपुर कला, आदमपुर खुर्द, संदलपुर, बड़ी खगौल, लखनी बिगहा (आंशिक), खेदलपुरा, मुस्तफापुर, आशोपुर और सरारी जैसे गांव भी शामिल कर लिए गए हैं. परिषद की सीमाओं में भी बदलाव हुआ है. अब इसके उत्तर में मुस्तफापुर, आशोपुर, नसीरपुर और उसरीकला, दक्षिण में मुहम्मदपुर कोरजी, भुसौला दानापुर और नवादा, पूरब में पटना नगर निगम और नोहसा, जबकि पश्चिम में सरारी और गोरगावां स्थित हैं.
दानापुर नगर परिषद का विस्तार, 9 नए गांव जोड़े गए
दानापुर नगर परिषद का दायरा अब और बढ़ा दिया गया है. हाल ही में इसमें 9 नए गांवों को शामिल किया गया है, जिससे इसका कुल क्षेत्रफल बढ़कर अब 23.14 वर्ग किलोमीटर हो गया है. 2011 की जनगणना के अनुसार, इस क्षेत्र में अब 1 लाख 95 हजार 564 लोग रहते हैं. नए शामिल किए गए गांवों में फरीदनपुर, मैनपुरा, जमसौत (आंशिक), ढिबरा, कोथवां, मुस्तफापुर (आंशिक), बबक्कपुर, आशोपुर (आंशिक) और नसीरपुर का नाम शामिल है.
इन परिवर्तनों के साथ नगर परिषद की सीमाएं भी बदल गई हैं. अब इसके उत्तर में बाढ़ सुरक्षा बांध और गंगा नदी, दक्षिण में खगौल नगर परिषद, आदमपुर खुर्द, आदमपुर, लखनीबिगहा, बदलपुरा, छोटी खगौल, मुस्तफापुर, आशोपुर, संदलपुर, चकदाउद और छितनावां हैं. पूरब की ओर पटना कैनाल-दीघा, सिकंदरपुर, रूकनपुरा, जलालपुर, हदसपुरा और धनौत आते हैं, जबकि पश्चिम में दानापुर उसरी सड़क, जमसौत, मोबारकपुर और छितनावां की सीमा लगती है. इस विस्तार से अब दानापुर नगर परिषद के तहत अधिक इलाके और जनसंख्या आएगी, जिससे यहां की विकास योजनाओं और शहरी सुविधाओं का दायरा भी बढ़ेगा.
पटना में बनेगा ड्राय डॉक, जहाजों की होगी मरम्मत
पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. नीतीश कुमार कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए पटना में गंगा नदी के दक्षिणी किनारे, दुजरा दियारा इलाके में एक ड्राय डॉक बनाने की मंजूरी दे दी है. इस ड्राय डॉक में पानी में चलने वाले जहाजों की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए सरकार ने भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण को 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. यह जमीन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन आती है. सरकार का कहना है कि इस फैसले से जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, और पटना को एक नया टेक्निकल हब बनाने में मदद मिलेगी.
(सहयोगी मानसी की रिपोर्ट)