24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बिहार में छोटे एयरपोर्ट को विकसित करने को लेकर आये प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बिहार के छह शहरों में बंद पड़े एयरपोर्ट को नये सिरे से चालू किया जायेगा.

Bihar Cabinet Meeting: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अलग-अलग विभागों के कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने बिहार में छोटे एयरपोर्ट को विकसित करने को लेकर आये प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बिहार के छह शहरों में बंद पड़े एयरपोर्ट को नये सिरे से चालू किया जायेगा. ये छह एयरपोर्ट बिहार के दरभंगा, तिरहुत, कोसी और मुंगेर प्रमंडल में आते हैं.

चार प्रमंडल में खुलेंगे छह एयरपोर्ट

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से आये प्रस्ताव पर विचार करते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने मधुबनी के भौर, सुपौल के वीरपुर, चंपारण के बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर के पताही, सहरसा और मुंगेर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली और बिहार सरकार के बीच समझौता ज्ञापन के प्रस्ताव को मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी. कैबिनेट की बैठक में हर हवाई अड्डे के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

पिछले दिनों ही हुआ था एयरपोर्ट का निरीक्षण

पिछले दिनों भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली से अधिकारियों की टीम ने पताही पहुंचकर निरीक्षण किया था. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारियों की टीम ने हवाई अड्डा के लिए उपलब्ध भूमि, रनवे की दिशा, फ्लाइट का लैंडिंग एवं टेक-आफ, परिसर में अवस्थित संरचना, हवाई अड्डा की परिधि में सड़क एवं बसावट की स्थिति आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. इसकी तस्वीर और वीडियो भी बनाई गई. क्योंकि पताही हवाई अड्डा से छोटे विमान सेवा की शरुआत करने की तैयारी चल रही है, इसलिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel