Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी. विभिन्न विभागों के पूरे 43 एजेड़ों पर कैबिनेट से स्वीकृति मिली. बैठक में इस बात पर मुहर लगी कि, बिहार में युवा आयोग का गठन होगा. इसे लेकर सीएम नीतीश ने खुद ही जानकारी साझा की. बता दें कि, युवाओं को लेकर सीएम नीतीश कई बार सजग दिखे हैं, ऐसे में उन्होंने आज कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा निर्णय लिया.
इन विभागों से जुड़े मुद्दे पर मिली स्वीकृति
वहीं, नीतीश कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग के अलावा कई अन्य विभागों को लेकर अहम मुद्दों पर मंजूरी दी गई. नीतीश कैबिनेट के जरिये अनियमित मानसून और सूखे जैसी स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने को लेकर 100 करोड़ रुपये खर्च की स्वीकृति दी है.
दिव्यांगजनों के लिए फैसला
नीतीश कैबिनेट में दिव्यांगजनों को लेकर भी फैसला लिया गया कि, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और सामान्य वर्ग के पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थियों को बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार और यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
महिलाओं के लिए खास फैसला
इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में महिलाओं को लेकर बेहद खास फैसला लिया गया कि, अब सिर्फ बिहार की मूल निवासी महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इस तरह से कई खास मुद्दों को लेकर स्वीकृति नीतीश कैबिनेट में मिली. युवाओं को भी बड़ा तोहफा दिया गया.
Also Read: बिहार की सबसे बड़ी सुरंग इस जिले में होगी तैयार, जानिए खासियत और कैसे होगा लोगों को फायदा…