Bihar Chunav 2025: बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. नेताओं का बिहार आना-जाना भी लगा हुआ है. वार-पलटवार का दौर भी जारी है. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इस बार भी चुनाव आयोग सितंबर के पहले वीक में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. इसको लेकर आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार की सभी 243 सीटों पर तीन फेज में चुनाव होने की संभावना है.
पिछली बार कोविड की वजह से हुई थी देरी
बता दें, पिछली बार कोविड महामारी की वजह से 25 सितंबर 2020 को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी. जबकि, 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हो गई थी. वर्तमान में प्रदेश में स्थिति सामान्य है. ऐसे में आयोग तय समय पर चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में जुटा है. 2020 में बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा था, जबकि इस बार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इस वजह से भी चुनाव की घोषणा पहले होने की संभावना है. साल 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव तीन फेज में हुआ था. वहीं, 10 नवंबर को परिणाम आए थे. वहीं, 2015 में पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे.
महागठबंधन में सीएम फेस पर सहमति अभी नहीं
2025 विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है, और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का संकेत दिया है, जबकि महागठबंधन में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर अभी सहमति नहीं बन पाई है. इस बार सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में अंदरूनी खींचतान देखने को मिल सकती है. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है, जिससे चुनावी समीकरणों में नया मोड़ आ सकता है.
ALSO READ: Bihar Land Survey: रैयतों की चिंता खत्म! अब अधिकारी खुद आएंगे घर, स्वघोषणा पत्र को लेकर बड़ा निर्देश