Bihar Chunav: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले मतदाता सूची को अपडेट और और सही बनाने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की शुरुआत की है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है. SIR के तहत हर निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों की फिर से जांच की जाएगी.
1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स किये गए नियुक्त
इस बार आयोग ने 77,895 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की नियुक्ति की है और 20,603 नए BLO भी तैनात किए जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अब तक 1.54 लाख बूथ लेवल एजेंट्स नियुक्त किए हैं.
वोटर को क्या करना है?
अगर BLO आपके पास SIR फॉर्म लेकर आता है, तो उसमें नाम, फोटो, पता, EPIC नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और माता-पिता की जानकारी सही-सही भरनी है. आप चाहें तो यह जानकारी ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. खास बात यह है कि अगर आपका डेट ऑफ बर्थ 1 जुलाई 1987 से पहले का है, तो अपनी नागरिकता और वोट डालने की पात्रता साबित करने के लिए जन्म तिथि या जन्म स्थान से जुड़ा मान्य दस्तावेज देना अनिवार्य है. SIR का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वोटर लिस्ट से फर्जी नाम हटाए जाएं और योग्य वोटरों के नाम जोड़कर लिस्ट को अपडेट किया जाए.
ALSO READ: भतीजे के साथ ‘हनीमून’ पर जाने को लेकर क्या बोली महिला? 8 दिन पहले पति के सामने रचाई थी शादी