23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav: इस फॉर्मूले पर हो सकता है NDA का सीट बंटवारा! जानिए चिराग की पार्टी को कितनी सीटें मिलने की चर्चा

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए में सीट बंटवारे पर लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के आधार पर सहमति बन सकती है. माना जा रहा है कि भाजपा-जदयू के खाते में 200 और बाकी सहयोगियों को 43 सीटें मिल सकती हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बार सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव 2024 के फॉर्मूले के आधार पर ही किया जा सकता है. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों में से लगभग 200 सीटें भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के खाते में जा सकती हैं. जबकि बाकी 43 सीटें एनडीए के तीन अन्य घटक दलों, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम), को दी जा सकती हैं.

एक लोकसभा के बदले मिल सकती हैं इतनी सीटें

एनडीए में सीटों का बंटवारा इस आधार पर किया जा सकता है कि लोकसभा की एक सीट के बदले छह विधानसभा सीटें मिलें. इसी फॉर्मूले के तहत भाजपा और जदयू, जिन्होंने लोकसभा में क्रमशः 12-12 सीटों पर जीत दर्ज की थी, को अधिक हिस्सेदारी मिल रही है. वहीं लोजपा (रामविलास) को 30 और ‘हम’ तथा ‘आरएलएम’ को कुल 12 सीटें मिल सकती हैं.

मांझी और चिराग को मनाना बड़ी चुनौती

हालांकि, इस प्रस्तावित फॉर्मूले पर सहमति बनाना भाजपा-जदयू के लिए आसान नहीं होगा. हम प्रमुख जीतनराम मांझी 30 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि चिराग पासवान की लोजपा लोकसभा जीत के अनुपात में विधानसभा सीटें चाहती है. चिराग का तर्क है कि अगर प्रति लोकसभा सीट के बदले 8 विधानसभा सीटें दी जाएं, तो लोजपा को 40 सीटें मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने हिस्से की सभी 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

ALSO READ: Chirag Paswan: “बीजेपी के इशारों पर तय होती है चिराग की भूमिका”, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel