27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Congress: बिहार कांग्रेस की राहुल गांधी के साथ बैठक आज, राजद से रिश्ते पर भी होगा मंथन

Bihar Congress: यह बैठक पहले 12 मार्च को होनी थी. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सहित राज्य के सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

Bihar Congress: पटना. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में होनेवाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनेगी. साथ ही बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों से तालमेल के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होगी. यह बैठक पहले 12 मार्च को होनी थी. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सहित राज्य के सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

विचारधारा को युवा पीढ़ी तक है पहुंचाना

हाल ही में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार को बनाया गया है. वहीं पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस साल दो बार बिहार के दौरे पर आ चुके हैं. वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा पर निकले हुए हैं. बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि हमें डटकर कांग्रेस के विचारधारा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है और आम जनता के मुद्दों को विस्तृत मंच उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. उन्होंने जनता से जुड़ाव के लिए उनकी भाषा में उनके दर्द को रखने की भी सलाह दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि समाज के शोषित और पिछड़े वर्ग के लिए हमें मीडिया के माध्यम से आवाज बुलंद करनी होगी.

विचारधारा को मजबूती से मीडिया में रखने की आवश्यकता

रविवार को ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रवक्ताओं, मीडिया पैनलिस्ट और संभावित प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण के लिए बिहार संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और पब्लिक सिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से मीडिया में रखने की आवश्यकता है. हमारी वैचारिक लड़ाई के लिए हमें नैतिक रूप से सुदृढ़ और व्यवस्थित ढंग से भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना है. प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव ने भाजपा की ओर से फैलाए गए झूठ और गलत अवधारणाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की.

Also Read: बिहार कांग्रेस में होगा बड़ा सांगठनिक बदलाव, अब जिला और प्रखंड में अध्यक्ष बदलने की तैयारी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel