24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DSP को समन और SP की गिरफ्तारी का वारंट जारी, बिहार के दो पुलिस अफसरों के लिए कोर्ट का सख्त फरमान

बिहार में दो पुलिस अफसरों के खिलाफ कोर्ट ने सख्त फरमान जारी किया है. एसपी की गिरफ्तारी के लिए जमानती वारंट जारी किया गया. जबकि भागलपुर के तत्कालीन डीएसपी को समन जारी किया गया.

पटना की अदालत ने भागलपुर के तत्कालीन ट्रैफिक डीएसपी समेत के खिलाफ समन जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ अरवल के एसपी के खिलाफ किशनगंज जिले की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. अपनी ड्यूटी के दौरान दोनों के ऊपर आरोप लगे थे. अलग-अलग सुनवाई में अदालत ने बिहार के दोनों पुलिस अफसरों की मुसीबत बढ़ा दी है.

एसपी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी

बिहार के अरवल जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ इमानुल हक मेंगनू के खिलाफ किशनगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने जमानतीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दरअसल यह आदेश एक केस की सुनवाई के बाद दिया गया जिसमें किशनगंज में उनके कार्यकाल के दौरान अधिवक्ता के साथ बदतमीजी, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ALSO READ: Video: ‘हम सरकार के साथ…’ देश की सुरक्षा का है मामला’ तेजस्वी यादव गरजे

क्या है किशनगंज का मामला?

वकील छवि लाल सिंह के द्वारा कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया था. अधिवक्ता ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई गई थी. किशनगंज व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता छविलाल सिंह ने 10 फरवरी 2023 को तत्कालीन किशनगंज एसपी डॉ. मेंगनू के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. उनके अनुसार, 8 फरवरी 2023 को डॉ. मेंगनू ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और वहां उनके साथ गाली-गलौज, अभद्र भाषा और अपमानजनक व्यवहार किया.

गिरफ्तारी की नौबत क्यों आयी?

इस घटना से आहत होकर अधिवक्ता छविलाल सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनिंदो कुमार दास ने कहा कि इससे पूर्व कोर्ट के द्वारा उन्हें समन भी किया गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए जिसके बाद वारंट जारी किया गया है.

भागलपुर के तत्कालीन डीएसपी के खिलाफ समन जारी

इधर, पटना के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद गुलाम रसूल की अदालत ने भागलपुर के तत्कालीन डीएसपी आशीष कुमार समेत 7 लोगों के खिलाफ समन जारी करके कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उनके खिलाफ मारपीट करके जख्मी करने, जबरन घर में घुसने, चोरी करने और परिवादी और उसके परिवार को भय में रखने के मामले में ये निर्देश दिया गया है. डीएसपी समेत 7 लोगों को कोर्ट में हाजिर होने कहा गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel