Bihar Crime: पटना के आलमगंज थाना इलाके के बेलवरगंज के मोरचा पर मोहल्ला में घर के पास टहल रहे एक युवक को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. घटना गुरुवार देर रात की है. गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना में बुरी तरह जख्मी युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक के कंधे और सीने गर्दन पर दो गोली लगी है.
गोली का दो खोखा बरामद
सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया गया है. घायल युवक का इलाज जारी है. जख्मी की पहचान बेलवरगंज निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
प्राथमिक जांच में पता चला है कि गुरुवार रात खाना खाकर साहिल घर के पास टहल रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे गोली मारकर वहां से फरार हो गए. साहिल पेशे से मजदूर है. मामले की जांच में जुटी पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कारण क्या है.
इसे भी पढ़ें: अब उत्तर बिहार से पटना आना होगा आसान, बहुत जल्द शुरू होने जा रहा यह बाइपास