27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: पटना में घर के बाहर टहल रहे युवक को मारी गोली, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Bihar Crime: राजधानी के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत अलमिजान नगर में एक युवक को गोली मार दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक की पहचान मो. रेहान (18) के रूप में हुई है. घटना रविवार रात की है.

Bihar Crime: राजधानी के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत अलमिजान नगर में एक युवक को गोली मार दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक की पहचान मो. रेहान (18) के रूप में हुई है. घटना रविवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार मो. रेहान को पेट में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पहले तो उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रेहान को बेहतर इलाज के लिए एम्स पटना रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

फुलवारीशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 सुशील कुमार ने कहा देर रात सूचना मिली कि अलमिजान नगर के रहने वाले मो. रेहान को घर के पास टहलते वक्त पेट में गोली लगी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्स में भर्ती किया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ करके भी जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है. उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घर से टहलने के लिए निकला था युवक

फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मो. गुलाम शहवाज आलम ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक को किसने और कहां गोली मारी. उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे मो. रेहान खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था. बाहर आने के कुछ देर बाद अचानक उसकी चीख सुनाई दी. परिजन के मौके पर पहुंचने पर उसने पेट में तेज दर्द होने की बात कही. उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,  जहां डॉक्टरों ने गोली लगने की पुष्टि की.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पुलिस पर मिर्ची पाउडर व ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ हमला, जानिए 3 जिलों में किन कारणों से निशाने पर आई पुलिस

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel