Bihar Crime: बिहार के वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र स्थित चेहराकलां गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 23 वर्षीय विवाहिता नीतू कुमारी की उसके पति अमरेश कुमार ने बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बुधवार रात खाना बनाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और नीतू की जान चली गई. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.
पांच साल पहले हुई थी शादी
पांच साल पहले अमरेश और नीतू की शादी हुई थी और उनकी 10 महीने की एक मासूम बेटी भी है, जो अब लापता है. हत्या के बाद आरोपी अमरेश ने पहले शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर उसे गांव के करसहिया चंवर स्थित ब्रह्म स्थान के पास एक गड्ढे में दफना दिया.
झूठ बोलता रहा आरोपी
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अमरेश ने नीतू के मायके फोन कर झूठी जानकारी दी कि नीतू की तबीयत खराब है. जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला और अमरेश उन्हें बार-बार गुमराह करता रहा. देर शाम जब शक गहराया, तो परिजनों ने खुद खोजबीन शुरू की और आखिरकार हत्या की सूचना कटहरा थाने को दी.
पुलिस ने बरामद किया अधजला शव
सूचना मिलते ही कटहरा थाना के सहायक प्रभारी ज्योति पासवान और अवर निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. गड्ढे से अधजला शव बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा गया. पुलिस ने मृतका के मायके वालों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और बच्ची की तलाश जारी है.
ALSO READ: Bihar News: अवैध हथियार लेकर घूमने वालों की अब खैर नहीं! हर जिले में खुलेगा स्पेशल कोर्ट