Bihar Crime News: बिहार में एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ी. मामला सामने आने के बाद रोंगटे खड़े हो गए. पूरी घटना पटना के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र की है. जहां दहेज के लालच में युवती की हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद बेहरमी से युवती के शव को खेत में फेंक दिया गया. जिसके बाद पुलिस अब अपने स्तर से इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
दहेज को लेकर की हत्या
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, काला दियारा पंचायत के वीरपुर गांव में 19 वर्षीय कृति कुमारी का शव एक खेत में मिला. परिजनों की माने तो, कृति की शादी सिर्फ दो महीने पहले ही काला दियारा निवासी रविन्द्र शर्मा से हुई थी. शादी के दौरान रविन्द्र शर्मा के परिवार में 8 लाख रुपये की दहेज की मांग की थी. इधर, कृति के परिजनों ने 5 लाख रुपये दहेज में दे दिए थे. लेकिन, इसके बाद से लगातार दहेज देने की मांग की जा रही थी.
5 किलोमीटर तक पति ने शव को बाइक से घुमाया
खबर की मानो तो, कृति की हत्या से ठीक एक दिन पहले उसने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी. लेकिन, अगले ही दिन कृति के परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. जिसके बाद परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया कि, पति ने कृति की हत्या के बाद उसके शव को बाइक पर लेकर 5 किलोमीटर तक घूमता रहा. इसके बाद बेरहमी से एक सुनसान खेत में शव फेंक दिया गया.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, कृति के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं. गले में रस्सी का फंदा भी लटका हुआ मिला है. इधर, आरोपी पति और परिजान गांव छोड़कर भाग गए हैं. घटना को लेकर पुलिस की माने तो, उन्हें फांसी लगाकर हत्या हत्या करने की जानकारी मिली है. हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा. साथ ही घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है. लगातार मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.