23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बिहार में युवक की बेरहमी से हत्या, घर से बुलाकर अपराधियों ने कनपटी और गर्दन में मारी गोली

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का लगातार तांडव देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आई है जहां, युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर कनपटी और गर्दन पर गोली मारी. इधर, घटना को लेकर जांच में पुलिस जुटी है.

Bihar Crime: बिहार में आपराधिक मामलों को लेकर कई बार विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाते हैं. अपराधियों की ओर से ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच राजधानी पटना में अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या की. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक को कनपटी और गर्दन में अपराधियों की ओर से गोली मारी गई, जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इधर, इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह हरकत में आ गई है और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है.

घर से बुलाकर मारी गोली

गोलीबारी की घटना को पटना के दानापुर में अंजाम दिया गया. युवक की पहचान सुल्तानपुर त्रिमूर्ति नगर निवासी संतोष कुमार के बेटे श्रवण कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, युवक अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से निकला था. इस दौरान युवक को डॉ. डी राम डीएवी पब्लिक स्कूल के पास अपराधी ने बुलाया. जिसके बाद किसी बात को लेकर खूब बहस भी हुई. देखते ही देखते अपराधी ने पिस्टल निकालकर श्रवण कुमार को कनपटी और गर्दन में गोली मारी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस

घटना के बाद श्रवण कुमार के दोस्तों ने उसे बाइक पर सवार कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां, डॉ. केशव ने जख्मी को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. लेकिन, फिर भी परिजनों ने श्रवण को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, घटना की सूचना पर सिटी एसपी , एएसपी व थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज पहुंच कर छानबीन करने में जुट गए हैं. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि, जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री ने जारी किया 271 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि, बिहार के इन लोगों को मिला फायदा…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel