23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lallu Mukhiya Bihar: अनंत सिंह के करीबी रहे लल्लू मुखिया के घर कुर्की-जब्ती, सात थानों की पहुंची पुलिस

Lallu Mukhiya Bihar: बिहार में लोहिया जनता दल अध्यक्ष लल्लू मुखिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कमलेश हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मुखिया के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

Lallu Mukhiya Bihar: बिहार की राजनीति में सक्रिय और लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. बाढ़ में दर्ज कमलेश प्रसाद हत्याकांड में आरोपी बनाए गए लल्लू मुखिया के घर मंगलवार सुबह पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. सुबह 10 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली. इस दौरान लल्लू मुखिया के परिजन और पुलिस के बीच जमकर बहस भी हुई.

मौके पर पहुंची सात थानों की पुलिस

कार्रवाई के बीच मृतक कमलेश की पत्नी और बेटा कुमार गौरव भी लल्लू मुखिया के घर पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया. एहतियातन बाढ़ अनुमंडल के सातों थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही. सोमवार को मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में कार्रवाई टल गई थी, जिसे मंगलवार को अंजाम दिया गया.

Kurki
Lallu mukhiya bihar: अनंत सिंह के करीबी रहे लल्लू मुखिया के घर कुर्की-जब्ती, सात थानों की पहुंची पुलिस 3

अनंत सिंह के करीबी से बने प्रतिद्वंदी

एक दौर में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के बेहद करीबी रहे लल्लू मुखिया का सफर राजनीति में उतार-चढ़ाव भरा रहा. दोनों के बीच 2019 लोकसभा चुनाव के बाद रिश्ते बिगड़े और दूरी आ गई. इसके बाद लल्लू मुखिया ने बाढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. फिर पटना एमएलसी चुनाव में भी किस्मत आजमाई पर सफलता नहीं मिली. बाद में उन्होंने लोहिया जनता दल का गठन कर राजनीति में नई शुरुआत की.

हत्या केस में साजिश का आरोप

कमलेश हत्याकांड में लल्लू मुखिया को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. हालांकि, मृतक के परिजन अब दावा कर रहे हैं कि राजनीतिक साजिश के तहत पुलिस ने दबाव में आकर यादव का नाम एफआईआर में जोड़ा. लल्लू मुखिया भी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय सांसद और पुलिस प्रशासन पर फंसाने का आरोप लगाते रहे हैं.

2024 लोकसभा चुनाव में अशोक महतो की पत्नी का किया था समर्थन

2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मुंगेर सीट से राजद उम्मीदवार अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता का समर्थन किया था, जबकि यहां से जदयू के ललन सिंह विजयी हुए. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के बाद अब लल्लू मुखिया की कानूनी मुश्किलें और गहरा सकती हैं. पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.

Also Read: बिहार के इस जिले में गंगा का कहर! किसानों की कई बीघा जमीन नदी में समाई, गांवों पर मंडरा रहा खतरा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel