23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: पटना के जेल में कैदियों की मौज ! शराब-गांजा पीते वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Bihar Crime: राजधानी पटना के मसौढ़ी के जेल में बंद कैदियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. दरअसल, कैदियों का जेल में शराब और गांजा पीते वीडियो सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

Bihar Crime: बिहार में शराबबंदी को लेकर अक्सर सवाल खड़े किए जाते हैं. कई बार बिहार पुलिस पर भी सवाल खड़े हुए है. इस बीच एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी पटना के मसौढ़ी जेल की है. उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, जेल में बंद कैदी शराब और गांजा पी रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो, कैदियों की जेल में पार्टी हो रही है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

शराब और गांजा पीते वीडियो वायरल

वायरल वीडियो की विस्तार रूप से बात की जाए तो, कुछ कैदी जेल के अंदर शराब पार्टी, गांजा लेते और मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं. शराब की बोतलें लहरा रहे हैं और मस्ती के मूड में कैमरे की ओर देखकर इशारे कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में दिख रहे युवक खुद को मसौढ़ी जेल का कैदी भी बता रहे हैं. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, सजा काटने वाली जगह पर मौस-मस्ती की जा रही है. यह वीडियो बिहार में शराबबंदी को ओपन चैलेंज तो करती ही है. लेकिन, साथ में इस घटना के कारण जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

जेल अधीक्षक ने दिया आदेश

इधर, वीडियो के सामने आने के बाद बेऊर जेल अधीक्षक ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने मसौढ़ी उपकारा से जांच रिपोर्ट मांगी है. वायरल वीडियो के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठने लगा है. आखिर जेल के अंदर शराब और गांजा कैसे पहुंचा रहा. बता दें कि, मसौढ़ी उपकारा के अंदर प्रतिबंधित गांजा, मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामानों की आपूर्ति के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. बेऊर जेल अधीक्षक के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है. यह भी जांच की जा रही है कि, जिन कैदियों का चेहरा वीडियो में दिख रहा, वे जेल में बंद हैं या नहीं. अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं, कारा कर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 47 एजेंडों पर लगी मुहर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel