Patna News: पटना में 18 दिनों में 14 मर्डर के बाद सरकार हरकत में आ गई है. लगातार हो रही वारदात, खासकर खेमका हत्याकांड और पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने पुलिस की नाकामी उजागर कर दी. जिसके बाद पटना पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है.
पटना के 22 डीएसपी में से 7 डीएसपी को हटा दिया गया है, जिनमें 6 अधिकारियों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में डाल दिया गया है. पटना लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी-2 प्रकाश कुमार, जिनके क्षेत्र में खेमका हत्याकांड हुआ था, को हटाकर उनकी जगह ऋतुराज को कमान दी गई है. इसी कड़ी में पटना नगर SDPO-2 कामाख्या नारायण सिंह, पटना विधि व्यवस्था SDPO-2 कुमार ऋषिराज और पटना सदर SDPO-3 रंजन कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बिहार में कुल 40 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला
पटना ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में कुल 40 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें सुपौल, छपरा, पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, बक्सर, मधुबनी और जहानाबाद समेत कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं.
सुपौल के राज कुमार शाह को सहरसा भेजा गया है, जबकि छपरा में SDPO-1 रहे राज किशोर सिंह अब पटना सिटी (पूर्वी) की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, गौरव कुमार पाण्डेय को स्पेशल ब्रांच पटना से बक्सर ट्रांसफर किया गया है.
सूरज कुमार को पटना मुख्यालय से भेजा गया मुजफ्फरपुर नगर
इसके अलावा सूरज कुमार को पटना मुख्यालय से मुजफ्फरपुर नगर, आशोक कुमार दास को औरंगाबाद राइनगर, और सुनीता कुमारी को अपराध अनुसंधान विभाग से झाझा जमुई भेजा गया है. प्रसाद नाथ साहू को सहरसा के खगड़िया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 बनाया गया है, वहीं रामकुमार सिंह को अररिया से छपरा में SDPO-1 के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
Also Read: बिहार में 2011 में उभरी थी चंदन-शेरू की खौफनाक जोड़ी, तीन साल तक चलता रहा आतंक का खेल