23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदन मिश्रा हत्याकांड में इन तीन शूटरों पर वारंट, संपत्ति कुर्की की तैयारी, बंगाल से 5 सहयोगी पकड़े गए

Paras Hospital Murder Case: पटना में कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड के तीन नामजद शूटरों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. तौसिफ, मोनू और बलवंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर घरों पर इश्तेहार चिपकाए गए हैं. वहीं, बिहार एसटीएफ ने बंगाल में छापेमारी कर 5 सहयोगियों को हिरासत में लिया है.

Chandan Mishra murder case: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में फरार शूटरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. मुख्य आरोपी तौसिफ उर्फ बादशाह, मोनू सिंह और बलवंत सिंह के खिलाफ पटना पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिया है. साथ ही तीनों के ठिकानों पर इश्तेहार चस्पा कर दिया गया है. जल्द ही उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी शुरू होगी.

बक्सर से लेकर कोलकाता तक छापेमारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तौसिफ रजा का फुलवारीशरीफ स्थित घर, मोनू सिंह का बक्सर के बेलाउर और बलवंत सिंह का ब्रह्मपुर स्थित घर पुलिस की निगरानी में है. वहीं बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने बक्सर से लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता के न्यू टाउन इलाके तक छापेमारी की है.

पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया

कोलकाता में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जो चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल शूटरों को पनाह देने और मदद करने में आरोपित हैं. इनके मोबाइल, दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. मोबाइल कॉल और व्हाट्सएप चैट से पुलिस अहम सुराग जुटाने में लगी है.

नामजद आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी

पटना सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है और उनके ठिकानों पर इश्तेहार भी चिपकाए गए हैं. वहीं एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन छापेमारी और पूछताछ जारी है.

सफेद रंग की गाड़ी में फरार हुए हैं अपराधी

बिहार एसटीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस ने जांच में पाया कि कुछ संदिग्ध सफेद रंग की गाड़ी में फरार हुए हैं. उनका सफर सीसीटीवी फुटेज में बसंती राजमार्ग, आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर क्षेत्र तक ट्रेस किया गया है. पुलिस अब इस गाड़ी और उसके सवारों की तलाश में जुटी है.

जल्द ही मुख्य आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शूटरों की गिरफ्तारी भले अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने उनके नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही पर पटना के 4 पुलिस अफसर समेत कई सिपाही सस्पेंड

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel