24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: पटना में विधवा महिला को मारी गोली, बेटी ने मौसा पर लगाया हत्या का आरोप

Bihar Crime: पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर गांव में एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान शोभा देवी (48)  के रूप में हुई है.

Bihar Crime: पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर गांव में एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान शोभा देवी (48)  के रूप में हुई है. जिनके पति झारखंड में कार्यरत थे और उनकी मौत के बाद शोभा देवी को पेंशन मिलती थी. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई. मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपने मौसा शंकर पासवान पर लगाया है. नेहा के अनुसार, शंकर पासवान की नजर पेंशन की रकम पर रहती थी और वह अक्सर उसकी मां से पैसे को लेकर विवाद करता था. देर रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मौसा ने गोली मार दी और फरार हो गया. शंकर पासवान गौरीचक के जैतीया का रहने वाला है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

शंकर ऑटो चालक है जो ज्यादातर मुरादपुर में ही शोभा देवी के घर रहता था. सुबह हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दीपक कुमार जानीपुर थाना अध्यक्ष  नवीन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसकी बेटी के बयान के आधार पर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस को मौके से गोली के आगे वाला हिस्सा पिलेट बरामद हुआ है.

रात को मारी गोली

शोभा देवी की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि रात में उनका मौसा ऑटो चालक शंकर पासवान घर पर आया था. वह घर पर ही रुक गया. बगल वाले कमरे में नेहा अपने पति के साथ सोने चली गई. बेटी का कहना है कि सुबह सुबह जब अपने दरवाजा खोलना चाहा तो आगे से दरवाजा उसका बंद था. इसके बाद उसने शोर मचाया. आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा खोला गया. बगल वाले कमरे में भीतर शोभा देवी खून से लथपथ फर्श पर मृत पड़ी थीं. बताया गया कि रात में गोली चलने की आवाज नेहा ने सुनी थी लेकिन उसे लगा कि ताड़ के पेड़ से फल गिरा है.

पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका

गांव वालों का कहना है कि शंकर पासवान शोभा देवी के पति की मौत के बाद से अधिकांश  समय मुरादपुर में शोभा देवी के साथ ही रहता था जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गौरी चक के जैतीया में अपने गांव में रहते हैं. हालांकि गांव में शोभा देवी और शंकर पासवान के बीच के रिश्ते को लेकर दूसरी तरह की चर्चा भी हो रही थी. सूचना मिलते ही जानीपुर थाने की पुलिस और डीएसपी-2 दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है. एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छापेमारी अभियान चला रही पुलिस

मृतका की बेटी और अन्य परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस शंकर पासवान की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर तहकीकात कर रही है. जानी पुर थाना अध्यक्ष ने गौरीचक पुलिस के सहयोग से जैतीया गांव में शंकर पासवान की तलाश में उसके घर छापेमारी की लेकिन वह फरार मिला. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में फुलवारी शरीफ क्षेत्र में महिला की हत्या की यह दूसरी घटना है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है. इससे पहले आदर्श नगर कॉलोनी में भी एक प्रेस कर्मी की मां की भी हत्या गला दबाकर की गई थी.

इसे भी पढ़ें: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, घाटों पर सुरक्षा इंतजाम के साथ कई निर्देश जारी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel