Bihar Crime: बेगूसराय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है. शुक्रवार की सुबह युवक की लाश मिली थी. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. अब तक सभी को लग रहा था कि अपहरण के बाद युवक की हत्या कर शव को फेंका गया था, लेकिन पुलिस के खुलासे के बाद लोग दंग रह गए हैं. जहां युवक की लाश मिली थी वहां एक शौचालय की टंकी मिली है, जिसमें सुनील का मोबाइल मिला है. मोबाइल की जांच हुई तो पता चला मृतक सुनील का असली हत्यारा कौन है?
लास्ट लोकेशन से खुला मामला
पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार, मोबाइल की लास्ट लोकेशन से इसका पता चला कि सुनील शादीशुदा गर्लफ्रेंड प्रियांशु कुमारी के घर गया था. सुनील प्रियांशु के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. इसी दौरान प्रियांशु का पति जितेंद्र कुमार कमरे में पहुंच गया और उसने पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया.
महिला ने सुनील पर लगाया जबरदस्ती का आरोप
प्रियांशु ने अपने पति के नजर में अच्छा बनने के लिए सुनील पर आरोप लगाया कि वह उसके साथ जबरदस्ती कर रहा है. इससे गुस्साए जितेंद्र ने प्रियांशु के साथ मिलकर सुनील की हत्या कर दी. उसकी गर्दन मरोड़ दी. पूरी घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए दी.
पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया जुर्म
हत्या के बाद सुनील की लाश को दंपति ने अपने बगल के घर के कैंपस में फेंक दिया और उसका फोन शौचालय की टंकी में फेंक दिया. अगली सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस की जानकारी दी. इसके बाद मृतक के फोन को सर्विलांस पर लिया गया, जिसमें उसकी लास्ट लोकेशन जितेंद्र के घर की दिखा रही थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पति पत्नी से पूछताछ की. पूछताछ में महिला ने हत्या की बात स्वीकार की है. दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
ALSO READ: प्रभु की लीला! सीता-राम खोजने निकली पुलिस, रास्ते में मिल गए ‘कृष्ण’