27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के ATM रूम में ये गलती की तो लग जाएगा चूना, इन लोगों के बैंक खाते खाली कर गए ठग…

ALERT: बिहार के एटीएम रूम में अब ठग सक्रिय हैं. यह गिरोह भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता है. मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड को फूर्ती से बदल लेता है. बाद में उस कार्ड से बैंक खाते को खाली कर देता है.

बिहार में साइबर ठगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ऑनलाइन ठगी के साथ ही एटीएम के अंदर भी लोगों को जालसाज अपना निशाना धड़ल्ले से बना रहे हैं. अगर आप पैसा निकालने के लिए एटीएम जा रहे हैं तो सतर्क रहिए. आप भी इन ठगों के झांसे में आकर इनका शिकार बन सकते हैं. बिहार में अलग-अलग जगहों से ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं. जहां एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते खाली कर लिए गए.

एटीएम के अंदर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर एटीएम के अंदर उनसे ठगी करने वाला गिरोह बिहार में सक्रिय है. एटीएम रूम के अंदर ये बदमाश पहुंचते हैं और ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. गयाजी शहर के कसाब टोला मोहल्ले की रूही परवीन इस गिरोह का शिकार बन गयी. उन्होंने बताया कि ठग ने उनके बैंक खाते से 1 लाख 32 हजार 900 रुपए की अवैध निकासी कर ली. सिविल लाइंस थाने में उन्होंने केस दर्ज करवाया है.

एटीएम में मदद के बहाने महिला का कार्ड बदला

महिला ने बताया कि टिकारी रोड स्थित HDFC बैंक के एटीएम जब वो रुपए निकालने पहुंची और रुपए निकासी की प्रक्रिया चल रही थी तो एक अंजान आदमी उनकी मदद करने के बहाने पीछे आकर खड़ा हुआ. बेहद चालाकी से उसने रूही परवीन का एटीएम कार्ड बदल लिया. इतनी होशियारी से उसने कार्ड बदला कि महिला को भनक तक नहीं लगी. उसने गुप्त पिन कोड भी देख लिया था. बाद में वह कार्ड से प्रयास करती रही लेकिन ट्रांजेक्शन नहीं हो सका. अगले दिन एटीएम गयी तो उसके खाते में महज 50 रुपए बचे थे. जांच में पता चला कि 10-10 हजार करके उसके कार्ड से सारे रुपए निकाल लिए गए. उसके कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी भी हुई है. पुलिस अब केस दर्ज करके मामले की जांच में जुटी है.

ALSO READ: चंदन मिश्रा हत्याकांड: जेल में बंद कुख्यात शेरू पर केस दर्ज, बिहार के गैंगस्टर का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को मिली राहत

गयाजी में महिला का एटीएम बदला, खाते से निकाले 40 हजार

गयाजी का ही एक वीडियो वायरल है. खजिरसराय बाजार में एक एटीएम में पैसे की निकासी करने गयी महिला का एटीएम ठग ने बदल लिया. शनिवार शाम की यह घटना है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कि महिला को मदद करने के बहाने युवक उसके पीछे खड़ा रहता है. गुप्त पिन कोड देख लेता है. उसके एटीएम कार्ड को बेहद चालाकी से बदल लेता है और दूसरा कार्ड महिला को थमाकर वह भाग जाता है. महिला के खाते से उसने 40 हजार रुपए बाद में निकाल लिए. स्थानीय थाने में जाकर महिला ने शिकायत दर्ज करायी.

पटना में अलग तरीके से लगाया चूना, आप भी रहें सतर्क

पटना में भी ऐसी घटना हुई है. राजापुल मैनपुरा के कुमार कालेंद्र सिंह का डेबिट कार्ड बदमाशों ने एटीमए में फंसा दिया और उनके खाते से 40 हजार रुपए अवैध तरीके से निकाल लिए. श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर गेट नंबर 28 पर स्थित एसबीआइ के एटीएम में यह घटना हुई. कालेंद्र सिंह पैसा निकालने एटीएम गए तो सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी पैसा बाहर नहीं आया. बाद में एटीएम कार्ड भी नहीं निकला. इसके बाद वहां पर लिखे एटीएम इंजीनियर के नंबर पर कॉल किया तो उन्हें पास के एटीएम जाकर किसी को बुलाकर लाने कहा गया. जब वो दूसरे एटीएम के गार्ड को बुलाने गए तबतक उनका कार्ड शातिरों ने यहां गायब कर दिया और खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel