27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Double Decker Road: दानापुर के पास बन रहा 1350 मीटर लंबा डबल डेकर पुल, जाम का झंझट होगा छू मंतर!

Bihar Double Decker Road: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर से आवागमन आसान हो जाएगा. डबल डेकर पुल और नए रैंप से स्टेशन और एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. ट्रैफिक जाम से भी पटनावासियों को राहत मिलने वाली है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Double Decker Road: दानापुर और बिहटा के बीच बन रहे 23.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर से पटना के पश्चिमी इलाकों की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. इस परियोजना का मुख्य आकर्षण 1350 मीटर लंबा डबल डेकर पुल है, जो दानापुर के पास बनाया जा रहा है. पटना की दिशा से एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ने और उतरने के लिए दो अलग-अलग रैंप बनाए जा रहे हैं. इससे बिहटा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

डबल डेकर पुल और स्मार्ट यातायात व्यवस्था

दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ की ओर जाने वाली सड़क पर डबल डेकर पुल के पिलर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस पुल के ऊपरी तल का उपयोग बिहटा की ओर जाने वाले वाहन करेंगे, जबकि निचले तल का प्रयोग सगुना मोड़ आने वाले वाहन करेंगे. एलिवेटेड रोड के नीचे सामान्य ट्रैफिक पहले की तरह ही चलता रहेगा, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं होगी.

आरओबी से स्टेशन कनेक्टिविटी में सुधार

जगजीवन राम स्टेडियम के पास बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का इस्तेमाल अब केवल दीघा से दानापुर स्टेशन की ओर आने के लिए किया जाएगा. स्टेशन से दीघा की ओर जाने के लिए नया रैंप बनाया जा रहा है, जो मौजूदा ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और स्टेशन क्षेत्र में लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा.

ALSO READ: StartUps In Bihar: बिहार सरकार ने युवाओं के लिए खोला पिटारा! स्टार्ट-अप के लिए अब तक दिए 62.5 करोड़ रुपए

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel