Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक तापमान चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक बयान अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. एक कार्यक्रम में सैनी ने कहा कि “इस बार बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी की पताका लहराई जाएगी.” हरियाणा सीएम जब यह बयान दे रहे थे तब बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.
क्या बोले सैनी
महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर दिल्ली में राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन का आयोजन में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘सम्राट चौधरी जी बैठे हैं. हरियाणा के बाद इस बार बिहार की बारी है. विजय पताका रुकनी नहीं चाहिए. ये विजय का झंडा बिहार में भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में फहराया जाएगा.’
जदयू ने दी प्रतिक्रिया
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “जिनका नाम लेकर सैनी जी यह बात कह रहे हैं कि वो खुद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. तो फिर इसका क्या मतलब. वहां सैनी समाज की एक बैठक थी तो इसी बैठक में वो अपने नेता के बारे में बोल रहे थे, ऐसे तो कौन नहीं बोलता अपनी पार्टी के नेता के बारे में. लेकिन वहीं नेता नीतीश कुमार का नाम लेते हैं. अथॉरिटी तो अमित शाह जी हैं. जब अमित शाह ने बोल दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तो फिर बाकी और लोगों के बयान का क्या मतलब है.”
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
तेजस्वी ने कसा तंज
राजद नेता तेजस्वी यादव ने BJP पर तंज कसते हुए कहा, ‘बीजेपी में कौन नहीं सीएम बनेगा.दो दिन बाद दूसरा नाम आ जाएगा. ये लोग आपस में नूरा-कुश्ती करते रहें. इस बार एनडीए की खटारा गाड़ी नहीं बल्कि बिहार की जनता नई गाड़ी की सवारी करने जा रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और कोई मतलब नहीं है.”