23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर चुनाव आयुक्त, तैयारियों का लेंगे जायजा

Bihar Election 2025: चुनाव आयुक्त विवेक जोशी आज वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रपत्रों की जांच और बूथों की समीक्षा करेंगे. बीएलओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं. पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग हर जरूरी कदम उठा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Election 2025: चुनाव आयुक्त आज बिहार के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन से लेकर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तक सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है. श्री जोशी इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और प्रपत्र 6, 7 व 8 की गहन जांच करेंगे. ये प्रपत्र मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से जुड़े हैं, जिनमें पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.

मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधा

चुनाव आयोग ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे हर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे. साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, जैसे रैंप, पीने का पानी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था आदि को समय से अपडेट करना अनिवार्य किया गया है.

लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई

चुनाव आयुक्त ने युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों को मतदाता सूची में शामिल करने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि चुनाव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और स्थानीय प्रशासन लगातार बूथों की निगरानी कर रहा है.

ALSO READ: Bihar Police: नेपाल-बांग्लादेश बॉर्डर से सटे थानों को बनाया जा रहा हाईटेक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमाओं पर विशेष नजर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel