Bihar Election 2025: चुनाव आयुक्त आज बिहार के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन से लेकर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तक सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है. श्री जोशी इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और प्रपत्र 6, 7 व 8 की गहन जांच करेंगे. ये प्रपत्र मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से जुड़े हैं, जिनमें पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधा
चुनाव आयोग ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे हर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे. साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, जैसे रैंप, पीने का पानी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था आदि को समय से अपडेट करना अनिवार्य किया गया है.
लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई
चुनाव आयुक्त ने युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों को मतदाता सूची में शामिल करने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि चुनाव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और स्थानीय प्रशासन लगातार बूथों की निगरानी कर रहा है.