24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: असदुद्दीन ओवैसी कल करेंगे बिहार में चुनाव अभियान का आगाज, AIMIM इन सीटों उतारेगी उम्मीदवार

Bihar Election: बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 पर जीत भी हासिल की थी. इतना ही नहीं, कई सीटों पर आरजेडी के प्रत्याशियों की हार में भी ओवैसी के प्रत्याशियों को जिम्मेदार माना गया था.

Bihar Election: पटना. एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन औवेसी 3 मई से बिहार में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में सक्रिय रूप से लड़ेगी. पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी. ओवैसी ने कहा,”हम बिहार चुनाव लड़ेंगे. हमने बहादुरगंज से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. 3 मई को बहादुरगंज में मेरी जनसभा है और 4 तारीख को दूसरी जगह पर. हम अच्छा लड़ेंगे और हमारे उम्मीदवार पिछली बार से भी ज़्यादा सफल होंगे और सीमांचल की जनता हमारे विधायकों को चुराने वालों को सबक सिखाएगी.”

पिछले चुनाव में जीती थी 18 में से पांच सीटें

बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 पर जीत भी हासिल की थी. इतना ही नहीं, कई सीटों पर आरजेडी के प्रत्याशियों की हार में भी ओवैसी के प्रत्याशियों को जिम्मेदार माना गया था. ऐसे में अब एक बार फिर से ओवैसी ने बिहार में अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर ली है. बिहार में हुई जातीय गणना के हिसाब से राज्य में मुस्लिम आबादी करीब 18 फीसदी है. विशेषकर सीमांचल के जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार आदि में मुस्लिम बहुल इलाके माने जाते हैं. किशनगंज में करीब 67 फीसदी मुस्लिम आबादी मानी जाती है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी असदुद्दीन औवेसी को इस इलाके में बड़ी सफलता मिली थी.

जाति जनगणना पर भाजपा से सवाल

ओवैसी ने आगे कहा कि जाति जनगणना होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि कौन सी जाति विकसित है और कौन सी जाति अविकसित है. देश में सकारात्मक कार्रवाई और न्याय के लिए यह बहुत ज़रूरी है, क्योंकि आपने ओबीसी का आरक्षण सिर्फ़ 27% पर रोक दिया है, यह पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि हम भाजपा से जानना चाहेंगे कि आप इसे कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे. इसकी रिपोर्ट 2029 के संसदीय चुनाव से पहले आएगी या नहीं. ओवैसी ने कहा कि केरल में आरएसएस की बैठक हुई थी, उस बैठक में भी उन्होंने जाति जनगणना कराने की बात कही थी. हम जानना चाहते हैं कि सरकार जनगणना कब शुरू करेगी और कब पूरी होगी और इसका डेटा देश के सामने कब पेश किया जाएगा.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel