Bihar Election: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान फुल ऑन एक्शन मोड में हैं. इसी के साथ आज आरा में उनकी भव्य रैली होने वाली है. चुनाव के मद्देनजर यह रैली बेहद खास मानी जा रही है. वहीं, आरा के रमना मैदान में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. रैली का नाम नव संकल्प महासभा नाम दिया गया. बता दें कि, पिछले कई दिनों से लोजपा (रामविलास) के तमाम नेताओं की ओर से तैयारियां की जा रही थी, जिसके बाद आज बेहद ही खास दिन माना जा रहा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर कर सकते हैं घोषणा
आज नव संकल्प महासभा में चिराग पासवान चुनावी शंखनाद करेंगे. चिराग इस दौरान लोगों को संबोधित करेंगे और विपक्ष को संदेश भी देंगे. बता दें कि, पिछले दिनों चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा जोरों से हो रही थी. पार्टी की ओर से कई सारे पोस्टर लगाए गए, जिसके जरिये चिराग पासवान से चुनाव लड़ने की अपील की गई. जिसके बाद आज बेहद ही खास दिन माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, चिराग पासवान आज विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. कौन से सीट से वह चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा कर सकते हैं.
इन जिलों के पहुंच सकते हैं लोग
इधर, आज आरा के रमना मैदान में होने वाली रैली को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें भोजपुर जिले के साथ-साथ पटना, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास और अरवल जिले के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती से आज चिराग पासवान चुनावी शंखनाद करेंगे. साथ ही विपक्ष को बड़ा संदेश भी देंगे. ऐसे में नजरें हर किसी की टिकी हुई है आज होने वाली रैली पर. चिराग पासवान क्या कुछ ऐलान करते हैं, विधानसभा सीट को लेकर क्या घोषणा की जाएगी, इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है.
Also Read:Patna News: पटना साइबर थाना से फरार ठग 13 दिनों से लापता, SSP ने थानेदार पर कर दी बड़ी कार्रवाई