23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: सीएम नीतीश की बैठकों का सिलसिला तेज, आज बीजेपी नेताओं संग इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Bihar Election: बिहार में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है. सत्ता पक्ष समेत विपक्षी गठबंधन भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार आज (मंगलवार) बीजेपी नेताओं के साथ सीएम आवास पर बैठक करेंगे. जिसमें चुनावी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

Bihar Election: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. हर राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. चुनावी तैयारियों पर चर्चा के लिए लगातार बैठक की जा रही है. सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन भी चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (6 मई) जेडीयू के नेताओं की बैठक बुलाई थी. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई. इस बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं को टास्क भी दिए थे. मुख्यमंत्री ने आज (मंगलवार) फिर एक बैठक बुलाई है.

मुख्यमंत्री आवास पर होगी बैठक

बीजेपी नेताओं की यह बैठक शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का सीधा मुकाबला महागठबंधन से है. एनडीए गठबंधन में जेडीयू, बीजेपी, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.

बीजेपी नेताओं के साथ सीएम की बैठक

कुल पांच दलों से बने गठबंधन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विधानसभा चुनाव का लड़ना है. एनडीए ने इस बार जीत का लक्ष्य 225 सीट रखा है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज की बैठक पर नजर रहेगी. माना जा रहा है कि बीजेपी नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रमुख मुद्दों में सहयोगी दलों के बीच बेहतर तालमेल बनाना, चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार करना और महागठबंधन की घेराबंदी शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चुनावी तैयारियों को धार देने की कवायद

ज्ञात हो कि विपक्ष का महागठबंधन अब तक कुल तीन बैठकें कर चुका है. सीएम की बीजेपी नेताओं के साथ आज की बैठक को भी काफी अहम माना जा रहा है. 243 सीटों के लिए अक्टूबर नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव से पहले राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहराने की रणनीति तैयार करने में लगे हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna News: भाजपा मनाएगी महाराणा प्रताप की जयंती, 9 मई को बापू सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel