24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: ब्रांड नीतीश को मजबूत रखने की कवायत, बोधगया में छह मई से होगी जदयू प्रवक्ताओं की ट्रेनिंग

Bihar Election: बिहार में चुनावी बिसात बिछायी जाने लगी है. राजनीतिक दलों की तरफ से सम्मेलन, सभाएं और रैलियों का आगाज हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी चुनावी रंग में आ गयी है.

Bihar Election: पटना. विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का एलान किया है. बिहार में तेजस्वी यादव तो केंद्र में कांग्रेस इस मुद्दे को अपनी सफलता बता रहे हैं. इधर, भाजपा का दावा है कि पीएम मोदी के इस फैसले से विपक्ष का बड़ा मुद्दा छिन गया है. ऐसे में जदयू ने जातीय जनगणना की घोषणा को नीतीश कुमार की उपलब्धि के तौर पर मजबूती से जनता के सामने रखने का फैसला किया है. इसके लिए जदयू बकायदा अपने प्रवक्ताओं को ट्रेंड करने के लिए बोधगया में एक ट्रेनिंग कैंप कर रहा है, जिसमें पूरे बिहार से पार्टी प्रवक्ताओं को बुलाया गया है. बोधगया में दो दिनों तक चलनेवाली इस ट्रेनिंग कैंप में पार्टी के कई बड़े नेता प्रवक्ताओं को टिप्स देंगे.

बोधगया में जुटेंगे पार्टी नेता

पार्टी सूत्रों के अनुसार 6 और 7 मई को बोधगया में जदयू के प्रदेश प्रवक्ताओं को टिप्स दिया जाएगा. प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बताया कि बोधगया की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के सभी प्रवक्ताओं को बैठक में बुलाया गया है. बोधगया की बैठक में प्रवक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने पर मंथन होगा.

दो दिनों का होगा मंथन शिविर

उन्होंने कहा कि जदयू लंबे समय से जातीय जनगणना कराए जाने की मांग करती रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1990 से जातीय जनगणना के मुद्दे पर लगातार आंदोलनरत हैं. केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की घोषणा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी मांग को पूरा करने का काम किया है. नीतीश कुमार ने बिहार में इस काम को पहले ही कर दिया था. जदयू-राजद की गठबंधन सरकार में जातीय सर्वे हो चुका है. बिहार में जातियों का सर्वेक्षण सरकार ने अपने बलबूते किया है.

20 वर्षों के काम पर होगी ब्रंडिंग

जातीय सर्वे कराने के बाद आरक्षण की सीमा को भी सरकार ने बढ़ाकर 65 फीसद तक कर दिया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश में लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोक कल्याणकारी कामों की चर्चा देश भर में होती है. जातीय जनगणना की घोषणा के बाद विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. अरविंद निषाद ने कहा कि 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के काम से अलग पहचान बनाई है. हम उसे जनता तक ले जायेंगे.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel