Bihar Election: पटना. नगरपालिका उप चुनाव में मोबाइल से वोटिंग के लिए कुल 33079 मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है. इसमें से 31238 के निबंधन के लिए किये गये आवेदन वैध पाये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की थी. आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पंजीकरण करानेवालों में सबसे अधिक 16788 महिला मतदाताओं ने जबकि 16291 पुरुष मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है.
इतने लोगों के निबंधन हुए वैध
नगर परिषद बोधगया में 7047 मतदाताओं ने तो नगर पंचायत खजरसराय में 1657, नगरपरिषद बक्सर में 11226, नगर परिषद बांका में 5213, नगर पंचायत, एकमा बाजार में 3933 और नगर पंचायत मैरवा में 2162 में निबंधन करानेवाले मतदाताओं के निबंधन वैध पाये गये हैं. इसके अलावा राज्य में छह नगरपालिकाओं में होनेवाले आम चुनाव में अभी तक कुल 17456 मतदाताओं ने मोबाइल से वोटिंग के लिए निबंधन कराया है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन