Bihar Election: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव को लेकर रणनीतियां तैयार की जा रही है. ऐसे में एनडीए हो या महागठबंधन, एक बड़ा सवाल है कि आखिर कब तक घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा होगा. हर किसी की निगाहें सीट के बंटवारे पर ही टिकी हुई है.
इस दिन होगा सीटों का बंटवारा
ऐसे में बात करें एनडीए की तो, बड़ी खबर आ गई है कि, एनडीए में जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. दरअसल, हम पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट के बंटवारे को लेकर कंफर्म कर दिया है. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि, ‘सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए एनडीए के नेता जून के आखिर या जुलाई के पहले सप्ताह में एक साथ बैठेंगे. हमारी तरफ से अभी तक कोई खास मांग या सीटों की संख्या नहीं बताई गई है. हालांकि जीतन राम मांझी ने उम्मीद जताई कि एनडीए के सभी सहयोगियों को सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलेंगी.’
अमित शाह से मुलाकात कर दिया बड़ा बयान
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. सीटों के बंटवारे के अलावा मांझी ने एनडीए में सीएम फेस पर भी बड़ा बयान दिया. दरअसल, जीतन राम मांझी ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही. साफ उन्होंने कहा कि, इसमें कोई भ्रम नहीं हैं. साथ ही मांझी ने दावा भी किया कि, ‘इस बार एनडीए 225 सीटें जीतेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगा.’
Also Read: Bihar News: भ्रष्ट अधिकारी पर बड़ा एक्शन, बिहार सरकार जब्त करेगी 1.40 करोड़ की संपत्तिhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-news-big-action-against-corrupt-officer-bihar-government-will-confiscate-property-worth-rs-1-40-crore