Bihar Election: बिहार में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है. ऐसे में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लगातार चर्चे में बने हुए हैं. दरअसल, उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा खूब हो रही है. पिछले दिनों पार्टी की ओर से कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया था कि, चिराग पासवान को यह चुनाव लड़ना चाहिए. इस बीच चिराग के जीजाजी व जमुई के सांसद अरुण भारती ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सियासी हलचल पैदा कर दी है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
जीजाजी के पोस्ट ने चढ़ाया सियासी पारा
दरअसल, सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये एक पोस्ट शेयर करते हुए अरुण भारती ने लिखा कि, ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है और उनका विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है. यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करें. जब मैं प्रदेश प्रभारी के रूप में गांव-गांव गया, हर जगह लोगों की एक ही मांग थी कि, चिराग जी को अब बिहार में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए. हाल ही में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में खुद चुनाव लड़ें.’

इस सीट को लेकर कही बड़ी बात
आगे अरुण भारती ने सीट को लेकर बड़ी बात लिखी कि, ‘साथ ही साथ, कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार वे किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें-ताकि यह संदेश जाए कि वे अब सिर्फ एक वर्ग नहीं, पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. चिराग पासवान आज सिर्फ प्रतिनिधि नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं. उनका यह कदम सामाजिक न्याय की राजनीति को एक नई दिशा देगा — जिसमें प्रतिनिधित्व के साथ-साथ सर्वमान्यता की भी लड़ाई लड़ी जाएगी.’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है.
‘चिराग पूरे बिहार की उम्मीद’
इसके अलावा एक और पोस्ट सांसद अरुण भारती ने किया. दरअसल, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ? कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार चिराग पासवान जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें – चिराग पासवान अब सिर्फ़ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं.’ बता दें कि, लगातार चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. चिराग खुद भी यह कहते हुए नजर आए हैं कि, बिहार उन्हें बुला रहा है. अब वह खुद केंद्र की राजनीति से बिहार की सियासत में शिफ्ट होना चाहते हैं. लेकिन, चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है. ऐसे में देखना होगा कि, एनडीए क्या कुछ फैसला लेती है.

Also Read: Kacchi Dargah-Bidupur Bridge: सिक्स लेन पुल का पहला फेज बनकर तैयार, इस दिन से दौड़ने लगेगी गाड़ियां…