23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव से पहले जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, फिर बढ़ते क्राइम पर NDA सरकार को घेरा

Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से उनके निवास पर भेंट की. मुलाकात के बाद चिराग ने पटना में हुई फायरिंग की घटना को लेकर ट्वीट करते हुए बिहार सरकार की कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य की पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.

Bihar Elections 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. बैठक के बाद चिराग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक बार फिर बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला.

लोगों में भय का माहौल- चिराग

चिराग ने हाल ही में पटना के पारस अस्पताल में हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने चिंता जताई कि राज्य में हत्या और आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम लोगों में भय का माहौल है.

चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, “बिहार में कानून व्यवस्था अब एक गंभीर चुनौती बन चुकी है. रोजाना हत्या और अपराध की खबरें आ रही हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन की निष्क्रियता चौंकाने वाली है.”

कानून या पुलिस का कोई खौफ नहीं

चिराग पासवान ने पारस अस्पताल के भीतर हुई फायरिंग को लेकर कहा कि यह घटना दर्शाती है कि अपराधियों को अब कानून या पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. चिराग ने उम्मीद जताई कि राज्य प्रशासन जल्द ही ठोस और सख्त कदम उठाकर हालात पर काबू पाएगा.

विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुए चिराग

जेपी नड्डा से मुलाकात करने चिराग पासवान दोपहर को उनके आवास पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान चिराग ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीटों के बंटवारे पर जल्द निर्णय लेने की बात कही. साथ ही उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध पर भी चिंता व्यक्त की.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार चुनाव पर पूरा फोकस

चिराग अब बिहार की राजनीति पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं. वे लगातार राज्य के अलग-अलग जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं. बीते दिनों वे आरा, छपरा और राजगीर में जनसभाएं कर चुके हैं और 19 जुलाई को मुंगेर में उनकी बड़ी रैली होने वाली है.

हाल ही में पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या और मुजफ्फरपुर की एक रेप पीड़िता की मौत को लेकर भी उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया था. चिराग के इन हमलों से सहयोगी दल जेडीयू के भीतर असहजता की स्थिति बन गई है.

इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वे पर आया सबसे बड़ा अपडेट, 1990 से 1995 तक के बीच के 50 लाख से दस्तावेज इस माह के अंत तक होंगे ऑनलाइन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel