27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन में कितने CM उम्मीदवार, पप्पू यादव के बयान से मचा घमासान, लालू-तेजस्वी को नहीं आएगा पसंद

Bihar Elections 2025: पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी का पूरा आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है. उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में बिहार के हर घर तक जायेंगे और कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को परिचित कराएंगे.

Bihar Elections 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी दल के शीर्ष नेता बिहार के नेताओं के साथ रणनीति तैयार करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने शिरकत की.

बैठक का मुख्य फोकस महागठबंधन की रणनीति पर रहा. इस बैठक में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी उपस्थित थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पप्पू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से एक गोपनीय बैठक भी की. यह मीटिंग पर्दे के पीछे हुई, लेकिन पप्पू यादव ने मीडिया के सवालों पर जो संकेत दिए उससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.

बिहार जीतने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी हैं. हम उनकी विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे. बिहार प्रभारी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जो आदेश होगा, बिहार चुनाव जीतने के लिए, उसके मुताबिक काम करेंगे.” पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस बार हम सरकार बदलने के लिए आएं हैं. चुनाव जीतने के लिए मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.

कांग्रेस से कौन-कौन सीएम फेस

पप्पू यादव ने आगे कहा, “हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मुझे पूरा आशीर्वाद है. खरगे जी ने हमें चुनाव लड़ने के लिए आशीर्वाद दिया है.” सीएम फेस को लेकर भी पप्पू यादव ने कहा,” हमारी पार्टी में क्या सीएम फेस की कमी है? अगर किसी की पार्टी में ढेर सारे नेता हैं तो हमारी कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लायक कई चेहरे हैं, जिनमें राजेश राम और तारिक अनवर शामिल हैं. अशोक राम, तारिक अनवर हमारे साफ छवि के नेता हैं.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी और लालू को पसंद नही आएगा पप्पू यादव का बयान

9 जुलाई को जब महागठबंधन ने बिहार बंद का ऐलान किया था तब पप्पू यादव को उस गाड़ी पर चढने से माना कर दिया गया था जिसपर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहले से सवार थे. कहा गया कि तेजस्वी यादव के कारण ही पप्पू यादव को मना किया गया. उस घटना के 6 दिन बाद पप्पू यादव के इस बयान से महागठबंधन में हलचल मच गई है. RJD खेमा पहले से ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है. पप्पू यादव का यह बयान विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel