23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बिहार में अपराध की कमाई पर वार, EOU का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक समेत 52 लोग ED के रडार पर

Bihar Crime: आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार के 52 कुख्यात अपराधियों की 56.95 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेजा है. इनमें पूर्व विधायक अरुण यादव समेत शराब, बालू, नक्सल, साइबर और जमीन माफिया शामिल हैं.

Bihar Crime, अनुज शर्मा, पटना: आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अपराध की कमाई से ऐशोआराम की जिंदगी जी रहे 52 कुख्यात अपराधियों की करीब 56.95 करोड़ मूल्य की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा है. इनमें भोजपुर जिले से विधायक रहे अरुण यादव उर्फ अरुण सिंह का नाम भी शामिल है, जिन पर हत्या, रंगदारी और यौन शोषण जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इओयू के अधिकारियों के अनुसार, इन सभी मामलों की जांच 2020 से अब तक के बीच की गई है. प्रस्तावित जब्ती पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत की जानी है. इसमें सबसे अधिक 18 प्रस्ताव अवैध शराब कारोबार से जुड़े हैं, जिनकी सरकारी मूल्यांकन के अनुसार संपत्ति 18.49 करोड़ है.

अन्य मामलों में 10 बालू माफिया, 4 नक्सली, 2 गांजा तस्कर, 1 जाली नोट कारोबारी, 1 साइबर अपराधी, 3 भू-माफिया और 1 पेशेवर ठग शामिल हैं. इडी पहले से 12 से अधिक मामलों में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (इसीआइआर) दर्ज कर चुकी है.

शराब तस्करी के अपराधियों की संख्या सबसे ज्यादा

जिन अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें सर्वाधिक 18 की संख्या शराब के अवैध कारोबार में शामिल तस्करों की है. इन सभी की 18 करोड़ 49 लाख रुपये की संपत्ति जब्ति का प्रस्ताव है. यह इन अपराधियों की अवैध संपत्ति का सरकारी मूल्य है. बाजार मूल्य इससे कहीं अधिक है.

इसके बाद 10 बालू माफियाओं तथा हत्या, रंगदारी, इंट्री माफिया समेत अन्य अपराधों में शामिल 10 बड़े अपराधियों की संपत्ति जब्ति का प्रस्ताव है. इन दोनों तरह के अपराधियों की 23 करोड़ 85 लाख रुपये की संपत्ति दावं पर लगी है.

इनकी संपत्ति होगी जब्त

  • 18 शराब माफिया – 18.49 करोड़
  • 10 बालू माफिया- 10 करोड़
  • संगीन अपराधी -13.85 करोड़
  • 2 प्रमादी मिलर- 2.69 करोड़
  • 4 नक्सली – 2.17 करोड़
  • 1 जाली नोट तस्कर -0.30 करोड़
  • 2 गांजा तस्कर – 1.63 करोड़
  • 1 साइबर अपराधी –0.86 करोड़
  • 3 जमीन माफिया – 4.93 करोड़

विधायक समेत अन्य की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव

जिन कुख्यातों की संपत्ति पीएमएलए के अंतर्गत जब्त करने के लिए भेजा गया है. उसमें विधायक से लेकर अन्य अपराधी शामिल हैं. भोजपुर जिला के अगिआंव थाना की लसाढ़ी गांव के रहने वाले विधायक अरूण यादव उर्फ अरूण सिंह भी शामिल हैं. इन पर हत्या, रंगदारी, रेप, ठगी समेत अन्य कई संगीन अपराधों में मामले दर्ज हैं.

भोजपुर के पीरो थाना के बरौली का रहने वाला कुख्यात शराब तस्कर धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू, समस्तीपुर के ताजपुर का शराब तस्कर मुकेश सहनी, बांका के रजौन थाना का अवैध बालू खनन माफिया निलेश यादव, छोटू यादव, औरंगाबाद के कसमा का कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा उर्फ प्रमोदजी उर्फ बनबिहारी, किशनगंज के बालुचक्का का वाहन पासिंग माफिया गुलाम मुस्तफा के अलावा बेगूसराय के लोहियानगर थाना का प्रमादी मिलर शंभू साह इस सूची में शामिल है.

इसके अलावा बांका का बालू माफिया विभिषण यादव, नक्सली प्रवेश कुमार मिश्रा उर्फ प्रवेश मिश्रा उर्फ प्रवेश राय, लखीसराय के किऊल थाना का जीवन यादव, सहरसा के सौरबाजार का प्रमादी मिलर युवराज भगत, गया के इमामगंज का नक्सली ललन भोक्ता, गोपालगंज के फुलवरिया का शराब माफिया बसंत सिंह, गया के कोंच का नक्सली विजय कुमार आर्या, गया के बेलागंज का जाली कारोबारी प्रभात कुमार अग्रवाल का नाम लिस्ट में है.

लिस्ट में भोजपुर के कोईलवर का बालू माफिया सोनु खान, आरा के कोईलवर के महादेवचक सेमरियां का बालू माफिया विदेशी राय, मधुबनी के फुलपरास के सिसवा बरही का अपराधी सुनील कुमार यादव, पटना के फतुहा थाना के कच्ची दरगाह का गांजा तस्कर राजकुमार राय, मधुबनी के बाबूबहरी थाना के सर्रा का जालसाज या ठग मनोज झा, पटना के खुशरूपुर थाना के कासिमपुर पंचरुखिया का जमीन माफिया संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार, पटना के दानापुर के नया टोला का रहने वाला भू-माफिया पारस राय समेत अन्य शामिल हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

EOU के एडीजी क्या बोले

ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि नक्सली, अपराधी, माफिया समेत अन्य सभी कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें पीएमएलए के तहत कार्रवाई करने के लिए 52 अपराधियों की संपत्ति जब्ति का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है. कईयों पर कार्रवाई शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें: बिना नाम लिए किसे महागठबंधन का सीएम फेस बता गए कांग्रेस प्रभारी, बोले- ‘हमारे माइंड में तो कोई डाउट नहीं है’

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel