Gopal Khemka Murder: पटना में हुए चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. हत्या के मुख्य आरोपी शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पटना सिटी का रहने वाला है और उस पर पहले से तीन हत्या के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए हैं. इस हत्याकांड पर पटना पुलिस कल मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करेगी.
अपार्टमेंट के बाहर हुई थी गोलीबारी
घटना 4 जुलाई की रात की है, जब पटना के नामचीन कारोबारी गोपाल खेमका को उनके कटारुका निवास अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने गोली मार दी गई थी. खेमका देर रात बांकीपुर क्लब से अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करते हुए लौट रहे थे. जैसे ही वह अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए बैठे हमलावर ने उनके सिर में गोली मार दी और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई थी. खेमका को परिजन आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शातिर और पेशेवर अपराधी है उमेश
गिरफ्तार शूटर उमेश उर्फ विजय का आपराधिक इतिहास लंबा है. वह पेशेवर अपराधी है और उस पर पहले से हत्या के तीन संगीन केस दर्ज हैं. पुलिस का मानना है कि खेमका की हत्या में उसकी भूमिका सिर्फ एक शूटर के रूप में नहीं, बल्कि योजनाकार के रूप में भी हो सकती है. अब पुलिस उसके अन्य नेटवर्क और हत्या की साजिश से जुड़े पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.
आगे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमेश की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड के मास्टरमाइंड और सुपारी देने वाले शख्स तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. हत्याकांड के पीछे व्यावसायिक रंजिश या अन्य निजी दुश्मनी की भी जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार के फेमस ‘स्नेक मैन’ को वैशाली में कोबरा ने काटा, मौत का Live Video आया सामने