23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Firing: ताजिया जुलूस के दौरान बिहार के 4 जिलों में हिंसा, फायरिंग हुई, पत्थर फेंके गए, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Bihar Firing: बिहार के भागलपुर, गोपालगंज, वैशाली और कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान खूब बवाल हुआ. पुलिस फिलहाल मामले को शांत करने में लगी है.

Bihar Firing: बिहार के कटिहार जिले में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने मंदिर में पत्थरबाजी की. इस दौरान ईंट भी फेंका गया. जब मंदिर के आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके घरों को भी निशाना बनाया गया. इस वजह से शीशे टूट गए. मंदिर में पथराव के बाद से इलाके में काफी तनाव है. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए डीएम मनीष कुमार, एसपी वैभव शर्मा और भारी संख्या में पुलिस तैनात है.

भागलपुर में भी स्थिति खराब

कटिहार के बाद भागलपुर जिला में भी ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. इस हिंसा में 8 लोग घायल हो गए. घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. हालांकि पुलिस ने इस फायरिंग की पुष्टि नहीं की है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

वैशाली में भी झड़प

वैशाली जिले में भी ताजिया जुलूस के दौरान रविवार को दो अखाड़ों के बीच झड़प हो गई. यहां आजाद अखाड़ा और पगला अखाड़ा के लोग किसी बात को लेकर आमने सामने आ गए. इस झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है.

गोपालगंज में दो गांव में लोगों में हिंसक झड़प

गोपालगंज में भी रविवार को जुलूस के दौरान दो गांव के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शिकमी ढाला के पास शिकमी और छवही तक्की गांव के लोग अपने जुलूस अलग-अलग निकाल रहे थे. लेकिन जुलूस मिलान के दौरान दोनों गांव के लोगों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगा. इस हिंसा में लगभग 10 घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा यह काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel