Bihar Flood Alert: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की नदियां उफन आई है. पटना में गंगा, पुनपुन और सोन नदी रौद्र रूप दिखा रही. तेजी से इन तीनों नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण भारी परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर गांधी घाट पर 48 सेंटीमीटर बढ़ा है. जो कि इस सीजन का सबसे उच्चतर जलस्तर बताया जा रहा. वहीं, पुनपुन नदी का जलस्तर करीब 19 सेंटीमीटर पिछले 24 घंटे में बढ़ा.
गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम गंगा नदी का गांधी घाट पर 49.9 सेंटीमीटर जलस्तर था जो मंगलवार की शाम बढकर 49.57 मीटर हो गया. पिछले 24 घंटे में मनेर में गंगा नदी का जलस्तर 16 सेंटीमीटर, दीघा घाट पर 12 सेंटीमीटर और हाथीदह में 9 सेंटीमीटर की बढ़ा है. इसके अलावा मनेर और दानापुर में भी गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. लगातार नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण पटना के कई इलाकों में पानी घुस गया है. जिसके कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
दानापुर में कई गांवों का टूटा संपर्क
पटना में कृष्णा घाट पर पाथवे पर पानी आ जाने के कारण यहां सुबह-शाम टहलने आने वाले लोगों को मना कर दिया गया है. भद्र घाट के पास सड़क पर पानी आ गया है. दानापुर की बात करें तो, गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. दियारा क्षेत्र के पुरानी पानापुर, कासिमचक, हेतनपुर, गंगहारा, पतलापुर, मानस और अकिलपुर पंचायत के कई गांवों के पास पानी का बहाव तेज हो गया है. दियारा इलाके में बाढ जैसी स्थिति आ गई है.
पुनपुन भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही
गंगा नदी के अलावा पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में पिछले 24 घंटे में 19 सेंटीमीटर बढ़ा है. पुनपुन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. तमाम परिस्थिति को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से अधिकारियों और अभियंताओं को सतर्क कर दिया गया है. तटीय इलाके की लगातार निगरानी की जा रही. साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.
सोन नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा
साथ ही मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया है. कोईलवर में पिछले 24 घंटे में सोन नदी के जलस्तर में एक मीटर छह सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि सोन अभी खतरे के निशान से दो मीटर 51 सेंटीमीटर नीचे है. लेकिन, अधिकारियों की माने तो अगर इसी रफ्तार से सोन नदी का जलस्तर बढ़ता गया तो नदी अपने खतरे के निशान को पार कर जायेगी. जिसके बाद स्थिति भयावह हो सकती है.
Also Read: Encounter In Patna: पटना में एक और एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोशन को मारी गोली