27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: पटना में उफनाई गंगा से हाहाकार, कई इलाकों में घुसा पानी, अब चूल्हा जलाने पर भी आफत

Bihar Flood Alert: पटना में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी उफन आई है. नदी खतरे के निशान को पार कर बह रही है. पटना के कई इलाकों में पानी घुसने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अब तो कई घरों में चूल्हा जलाने पर भी आफत आ पड़ी है.

Bihar Flood Alert: पटना में गंगा नदी का रौद्र रूप लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है. तीन दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. सोमवार को भी दिनभर पूरे शहर में कभी झमाझम तो कभी हल्की बारिश होती रही. जिसके कारण गंगा नदी उफन आई है. पटना के कई इलाकों में पानी घुस जाने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पटना के दीघा घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 36 सेमी ऊपर होने की संभावना है.

गांधी घाट पर रिवर फ्रंट पर बह रहा पानी

गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान से 70 सेमी ऊपर बह रही. गांधी घाट पर खतरे के निशान को पार करने पर रिवर फ्रंट पर पानी बह रहा है. इससे रिवर फ्रंट पर सुबह और शाम में टहलने वाले परेशान हो रहे हैं. वहीं, हाथीदह में यह अपने खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर थी. जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. दीघा घाट पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बिंद टोली के घरों में पानी घुस गया है. हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. खासकर दियारा इलाके में हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

बिंद टोली में चूल्हा जलाने पर आफत

बिंद टोली में पानी प्रवेश करने से लोगों के घरों में चूल्हा जलाने पर आफत आ पड़ी है. लोग चौकी या टेबल पर चूल्हा रख कर खाना बनाने को मजबूर हैं. घुटने भर से ऊपर पानी में घुसकर लोग शहर की ओर निकल रहे हैं. टोली के बीच में बने रास्ते पर पानी भरने से वहां नाव चलने लगी है. बिंद टोली के लोग अपने जानवरों को जेपी गंगा पथ के किनारे रखने लगे हैं. गांधी घाट से आगे घाट की ऊपरी सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है. दियारा इलाके में खेतों में पानी फैल गया है. हालांकि, अभी लोगों के पलायन की स्थिति नहीं है.

जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

एडीएम आपदा डीपी शाही ने बताया कि जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. जरूरत के मुताबिक लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर सुविधा मुहैया कराई जायेगी. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आठ अगस्त तक बारिश का मौसम बना रहेगा. इस दौरान हल्की से तेज बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल पटना के साथ राज्य के कई जिलों में मानसून एक्टिव है.

Also Read: Gandhi Maidan Patna: गांधी मैदान में पहली बार गूंजेगी बुद्ध की विरासत. स्वतंत्रता दिवस पर 13 झांकियों में दिखेगा नया बिहार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel