Bihar Flood Alert: बिहार में इन दिनों नदियां उफनाई हुई है. गंगा, कोसी, गंडक, फल्गु, पुनपुन, बागमती समेत कई नदियां रौद्र रूप दिखा रही हैं. जिसके कारण बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती हो गई है. इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, इस दौरान पप्पू यादव के पैर के नीचे से जमीन तेजी से खिसकने लगी. इतना ही नहीं, उनके आंखों के सामने ही एक मकान गंगा नदी में विलीन हो गया. इस पूरे वाकये से जुड़ा वीडियो पप्पू यादव ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिये शेयर किया.
बाल-बाल बचे पप्पू यादव
पप्पू यादव की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि, शुक्रवार को आरा के जवनिया गांव में गंगा नदी के कटाव को देखने पप्पू यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई इलाकों का जायजा लिया. इसी क्रम में गंगा नदी के किनारे जब पप्पू यादव पहुंचे तो उनके आंखों के सामने ही एक मकान भरभरा कर गंगा नदी में विलीन हो गया. इतना ही नहीं, जहां पर पप्पू यादव खड़े थे वहां पर तेजी से कटाव शुरू हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में पप्पू यादव उस जगह से हटे. इसके साथ ही ग्रामीणों से भी हटने को कहा. जिसके कारण वे बाल-बाल बच गए. किसी तरह का बड़ा हादसा होने से टल गया.
Also Read: Bihar Weather: दक्षिण बिहार में मौसम का ऑरेंज अलर्ट, पटना समेत 12 जिलों में भारी बारिश के आसार