22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: गयाजी में फल्गु, पटना में गंगा का उफान देख सहम रहे लोग, सोन और पुनपुन भी दिखा रही रौद्र रूप, हाई अलर्ट

Bihar Flood Alert: बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने के बाद झमाझम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में राज्य की कई नदियां रौद्र रूप दिखा रही है. फल्गु, गंगा, सोन, पुनपुन समेत कई नदियों का जलस्तर देखकर लोग सहम जा रहे हैं.

Bihar Flood Alert: बिहार और इसके आस-पास के राज्यों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. बिहार के लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश का दौर देखा जा रहा है. ऐसे में राज्य की कई नदियां उफन आई है. नदियों का तेज धार देखकर तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोग सहम जा रहे हैं. उन्हें बाढ़ का खतरा सताने लगा है. फल्गु, गंगा, सोन, कोसी, पुनपुन समेत कई छोटी-बड़ी नदियां रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके कारण आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

फल्गु नदी में उफान

गयाजी में फल्गु नदी की बात करें तो, लगातार जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. पड़ोसी राज्य झारखंड में भी जोरदार बारिश हो रही है. जिसके कारण सीधे वहां का पानी फल्गु नदी में आता है. जलस्तर के बढ़ने से उफान साफ देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, गयाजी जिले के दर्जनों गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. हालांकि, प्रशासन लोगों की मदद के लिए मुस्तैदी से तैनात है. जानकारी के मुताबिक, शेरघाटी, बाके बाजार, मोहरा, शेरघाटी, बतसपुर समेत अन्य जगहों पर लोगों के पानी से घिरे होने की सूचना थी. लेकिन, स्थानीय प्रशासन की मदद से सभी सुरक्षित हैं. इसके साथ ही लगातार निगरानी भी की जा रही है.

पटना में गंगा का जलस्तर

इधर, पटना में गंगा नदी की बात करें तो, यह तेज धार के साथ बह रही है. गांधी घाट में जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 46 सेंटीमीटर ही नीचे बह रही है. जानकारी के मुताबिक, गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर बुधवार को 48.14 मीटर, हाथीदह में नदी का जलस्तर 41.05 मीटर, दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर 50.45 मीटर, मनेर में नदी का जलस्तर 50.70 मीटर के आस-पास पहुंच गया है. इस तरह से देखा जा सकता है कि, गंगा नदी खतरे के निशान से बस कुछ दूर ही रह गई है. ऐसे में तटीय क्षेत्र के लोग भय के साए में हैं.

सोन और पुनपुन भी रौद्र रूप में

वहीं, सोन नदी की बात करें तो, कोइलवर में खतरे के निशान से लगभग चार मीटर नीचे है. इसके अलावा पुनपुन नदी का भी जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी अंचलाधिकारी और बीडीओ को अलर्ट कर दिया है. साथ ही आपदा विभाग की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. ताकि बाढ़ आने की स्थिति में राहत कार्य शुरू किया जा सके. कुल मिलाकर देखा जाए तो, नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण लगातार हाई अलर्ट जारी है.

Also Read: Bihar Rain: बिहार में मानसून अलर्ट जारी, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी दी गयी चेतावनी…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel