23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने बाढ़ को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- विभीषिका कम करने के लिए हमलोग…

Bihar Flood: जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये मनोज भारती की शिक्षा जमुई के सरकारी स्कूल से शुरू हुई थी. उसके बाद वह नेतरहाट गये. उन्होंने बिहार में आई बाढ़ को लेकर बयान दिया है.

Bihar Flood: जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के नये कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती (Manoj Bharti) ने कहा कि उत्तर बिहार में बाढ़ की विभीषिका कम करने के लिए हमलोग विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि बिहारी को बिहार से अलग नहीं कर सकते. अपने विदेश प्रवास की चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वे विदेशी मेहमानों को अपने घर पर आमंत्रित कर खाने के दौरान सिलाव का खाजा देते थे. साथ ही उपहार में मधुबनी पेंटिंग और भागलपुरी सिल्क देते थे.

Manoj Bharti 1
Bihar flood: जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने बाढ़ को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- विभीषिका कम करने के लिए हमलोग… 3

कौन हैं मनोज भारती (Who is Manoj Bharti)

जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये मनोज भारती की शिक्षा जमुई के सरकारी स्कूल से शुरू हुई थी. उसके बाद वह नेतरहाट गये. आइआइटी, कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और आइआइटी, दिल्ली से एमटेक किया. मंच पर पूर्व सांसद पवन कुमार वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व कुलपति केसी सिन्हा, वरीय अधिवक्ता वाइवी गिरि, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन एवं पूर्वएमएलसी रामबली सिंह भी थे. 18 देशों से जन सुराज के समर्थक भी आये थे.

पार्टी ऐलान करते वक्त क्या बोले प्रशांत किशोर

  • 28 देशों में रहने वाले बिहार के लोगों ने वहां रहने वाले अन्य लोगों को जन सुराज से जोड़ने का भरोसा जताया है.
  • पार्टी के संविधान में अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल और लीडरशिप काउंसिल का दो साल होगा.
  • इस पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जनता के माध्यम से होगा, जैसा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया गया.
  • हर विधानसभा क्षेत्र में मार्च से पहले उम्मीदवारी चाहने वालों का नाम प्रकाशित होगा.
  • मार्च से नवंबर तक उम्मीदवारी पर जनता की मुहर लगेगी.
  • चुने गये उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी जन सुराज की होगी.
  • राइट टू रिकॉल अपनाया जा रहा है. इससे जन सुराज के संस्थापक सदस्यों का विश्वास खोने पर चयनित उम्मीदवार को इस्तीफा देना होगा.
  • दल के आधिकारिक झंडे की मंजूरी के लिए गांधी और अंबेडकर का चित्र लगे झंडे का प्रस्ताव चुनाव आयोग को देंगे.
  • प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा करते रहेंगे, पार्टी का नेता नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें : Patna News: अगर जेल नहीं जाना चाहते तो… मुंबई पुलिस का अधिकारी बन कर ली 86 हजार रुपये की ठगी

Patna Metro : पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel