बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा-कोसी समेत अधिकतर नदियां उफनाई हुई है. सोन नदी का जलस्तर बढ़ने पर रोहतास जिले में भी हालात बिगड़ने लगे हैं. केंद्रीय जल आयोग ने रोहतास के बंजारी में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. सोन नदी में उफान आया तो डीला पर रहने वाला परिवार पानी में फंस गया. एक महिला 24 घंटे तक गर्दन भर पानी में फंसी रही. पानी कमा तब उसे बाहर निकाला जा सका.
रोहतास में बाढ़ से हाहाकार
लगातार हो रही बारिश के साथ ही बान सागर और रेहंदम डैम से पानी छोड़ा गया तो सोन नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान डीला पर रहने वाले दर्जनों परिवार पानी में फंस गए. रसूलपुर पंचायत के नावाडीह निवासी रामप्रवेश राम की पत्नी शकुंतला देवी भी पानी में फंस गयी. गर्दन भर पानी में वो रात भर फंसी रही.
ALSO READ: बिहार में लाल निशान के करीब पहुंची 6 प्रमुख नदियां, पटना में खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा
रात भर पानी में फंसी रही महिला
जब 24 घंटे बाद पानी कमा तो शकुंतला देवी को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने एक नयी जिंदगी दी. उन्होंने कहा कि पूरी रात गर्दन भर पानी में वो रही. एक पौधे को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचायी. कीड़ा,मकोड़ा भी शरीर पर रेंगता रहा लेकिन हिम्मत नहीं हारी. गांव के सभी लोगों का उन्होंने शुक्रिया अदा किया.
48 घंटे से फंसे हैं दर्जनों परिवार
अकबरपुर में पिछले 48 घंटे से सोन डीला में फंसे लोगों की उम्मीद उस समय टूटने लगी जब SDRF की टीम पानी में उतरी और थोड़ी दूर जाने पर ही टीम वापस लौट गयी. स्टीमर पर सवार बकनौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि पासवान ने बताया कि पेट्रोल के बदले स्टीमर में डीजल डाल दिया गया था जिससे स्टीमर बंद हो गया. किसी तरह जान बचाकर सब स्टीमर को किनारे लगाए. बताया गया कि पिछले 48 घंटे से बकनौरा पंचायत के सुदरगंज निवासी डीला में पानी में फंसे हुए हैं. सबकी जान को खतरा है. अब दूसरे स्टीमर से ही आस है.