Bihar Flood: पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण बिहार में गंगा, पुनपुन, सोन लाल निशान के पार हो चुकी हैं, जिससे नदियों के किनारे रहने वाली बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है, लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है. मनेर, दानापुर, फतुहा, व बख्तियारपुर में बाढ़ का असर दिखने लगा है. हाजीपुर, सारण, आरा और बेगूसराय में भी जलस्तत में वृद्धि से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक तथा कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने के पुर्वानुमान को लेकर रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचित प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. प्रत्यय अमॄत ने कहा बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा नेपाल के सीमावर्ती जिलों में अगले दो-तीन दिनों के लिये भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. साथ ही सोन के जलग्रहण क्षेत्रों सहित बिहार के अधिकांश भागों में अत्यधिक बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है, इस स्थिति में सभी संबधित जिलों के अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेगे.
मनेर, दानापुर, फतुहा व बख्तियारपुर में दिखने लगा असर
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर रविवार दोपहर दो बजे खतरे के निशान से 53 सेमी नीचे था. पटना जिले के दीघाघाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक सीमी ऊपर था, पटना जिले के गांधीघाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 49 सेमी ऊपर था. पटना जिले के हाथीदाह में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 46 सेमी ऊपर था. मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में यह निशान से नीचे था. बक्सर, दीघाघाट और गांधीघाट में गंगा नदी के जलस्तर में कमी का संकेत है. पटना जिले के मनेर में सोन नदी का जलस्तर रविवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर था. वही पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 37 सेमी ऊपर था.
हाजीपुर, सारण, आरा और बेगूसराय में भी संकट
बेगूसराय के बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेमीमीटर ऊपर चल गया है. इससे दियारा इलाकों में पानी फैलने लगा है. लखमिनियां-मसूदनपुर पथ के चेचियाही ढाब की सड़क पर एक फुट पानी बनने लगा. बछबाड़ा की दादुपुर पंचायत स्थित भगवानपुर गांव के पास बिजली के दो पोल गिर जाने से दियारे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है, हाजीपुर के पास गंगा डेजर लेवल से 53 सेमी ऊपर पहुंच गयी है और गंडक के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है. सारण के डोरीगंज में गंगा, सोन व सरयू के जलस्तर में वृद्धि से दियारा व तटीय इलाकों में एक दर्जन गांव प्रभावित है. जमुई के झाझा प्रखंड के बरमसिया पुल में शनिवार देर रात दरार आ गयी. भोजपुर के जवइनियां गांव के समीप कटाव से दर्जनों घर गंगा नदी में सम गये है.
सरकार अलर्ट, अफसरों को दिये निर्देश
बिहार में मानसून के एक्टिव होने के साथ ही राज्य की कई छोटी-बड़ी नदियां उफनाने लगी हैं, राज्य में रविवार को गंगा, बूढ़ी गंडक और पुनपुन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. पटना में भी गंगा नदी उफान पर है. इस कारण कई जगहों पर लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. बाढ़ के पानी के कारण पटना जिले के मनेर, दानापुर, फतुहा, बख्तियारपुर और दनियावां में असर दिखने लगा है. साथ ही कोसी, सोन, गंडक और फल्गू नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी का रुख देखा जा रहा है.
बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए प्रभावित इलाकों में सरकारी विद्यालय 27 अगस्त तक बंद कर दिये गये है.
Also Read: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से तबाही के मिले संकेत, हाई अलर्ट पर रखे गए कई जिलों के अफसर
पटना में खतरे के निशान को पार कर बह रही गंगा, कई इलाकों में तेजी से फैल रहा पानी, हाई अलर्ट
नदी में डूबने से छह की मौत
कैमूर जिले के तीनसोतिया नदी में बाइक सहित तीन लोग बह गये स्थानीय लोगों के दो लोगों को बना लिया. लेकिन 10 वर्षीय पार्वती कुमारी की मौत हो गयी. रोहतास के गुप्ताधाम में झरने में स्नान के दौरान पैर फिसलने से भोजपुर के युवक की मौत हो गयी. वही, रोहतास के काराकाट में बाह्म में डूबने से ढ़ाई वर्षीय बच्चे की मौत की गयी. गया के टिकारी स्थित मोरहर नही में डूबने से दो किशोरों की जान चली गयी. इसी तरह औरंगाबाद के चतरा गांव में तालाब डूबने से एक किशोर मौत की सूचना है.