Bihar Flood: बिहार में हो रही भयंकर बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इससे कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बक्सर में गंगा की बाढ़ से परेशानी बढ़ने लगी है. शहर के श्मशान घाट पर पानी चढ़ गया है.
कई जगह स्कूल बंद
चौसा में गंगा के दबाव के चलते कर्मनाशा नदी में आयी बाढ़ से डेढ़ दर्जन गांवों के लोग प्रभावित है. चौसा-मोहनियां मार्ग पर पानी चढ़ने से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सोमवार दोपहर से ही बंद है. चक्की के जवहीं महाजी डेरा गांव में बाढ़ का पानी घुसने से से लोग अपने ही घरों में कैद हो गये हैं. भोजपुर जिले के शाहपुर के जवइनिया में गंगा के कटाव से दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. वहीं, शाहपुर व बिहिया प्रखंड के कई स्कूल बंद कर दिये गये हैं.
हाजीपुर के राघोपुर, देसरी और महनार के कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है और ग्रामीण सड़क का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. राघोपुर में बाढ़ प्रभावित 32 विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. साथ ही महनार प्रखंड के भी कुछ हिस्से में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
घरों तक पहुंचने लगा है पानी
बेगूसराय में गंगा के खतरे के निशान से 72 सेमी ऊपर बहने से शाम्हो ब्लाॅक से थाना क्षेत्र तक का पानी पहुंच गया है. फसल डूब गयी है. पानी घरों तक पहुंचने लगा है. सूर्यगढ़ा-शाम्हो मुख्य सड़क पर पानी चढ़ने से प्रखंड की आधी आबादी का सड़क संपर्क टूट गया है. बलिया में भी दियारा क्षेत्र के कई स्कूलों और घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. दियारा क्षेत्र की कई पंचायतों में अब अंतिम संस्कार के लिए भी जमीन नहीं मिल पा रही है.
छपरा में गंगा, गंडक और सरयू के उफान से शहर के कलेक्ट्रेट रोड, न्यायालय परिसर और नगर निगम कार्यालय तक में बाढ़ का पानी पहुंच गया. हालात बिगड़ते देख नगर निगम की ओर से अस्थायी कच्चा बांध बनाकर पानी रोकने का प्रयास किया गया है. वहीं, रिविलगंज व सदर प्रखंड के 500 से अधिक घर जलमग्न हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में 9 अगस्त तक येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी