24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंटवारा पत्र के बाद ही एक परिवार में मिलेगा एक से अधिक बिजली कनेक्शन, जारी हुआ निर्देश  

Bihar Free Bijli: राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री होने की घोषणा के बाद कुछ लोग अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेने की जुगाड़ में लग गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही उर्जा विभाग के सीएमडी ने सभी विद्युत अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे लोगों पर रोक लगाने का आदेश दिया है.

Bihar Free Bijli: राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री होने की घोषणा के बाद कुछ लोग अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेने की जुगाड़ में लग गए हैं. इसके लिए लोगों ने सुविधा ऐप से ऑनलाइन अप्लाई भी शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही उर्जा विभाग के सीएमडी ने सभी विद्युत अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे लोगों पर रोक लगाने का आदेश दिया है.

इन लोगों का इकट्ठा हो रहा डाटा

मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी के पास तीन या पांच तल्ले का मकान है और चार-पांच भाई, बहन सभी एक साथ रह रहे हैं और 125 यूनिट फ्री समझ कर नया कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनको पिता द्वारा किए गए बंटवारे का दस्तावेज देना होगा. दस्तावेज जमा देने के बाद ही कनेक्शन मिलेगा. जानकारी मिली है कि ऐसे आवेदन करने वाले लोगों का भी डाटा इकट्ठा किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अगस्त से शुरू होगी घरों की चेकिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगस्त में प्रत्येक घरों की चेकिंग शुरू होगी, ताकि पता चल जाएगा कि किसके घर में कितना मीटर लगा हुआ है. यह व्यवस्था किरायेदार के लिए भी लागू रहेगी. किसी मकान में पहले से कनेक्शन है तो उसी परिसर में एक ही नाम से दोबारा कनेक्शन नहीं दिया जाएगा. मकान मालिक के एग्रीमेंट के बाद कनेक्शन दिया जाएगा. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी है. जिसके बाद एक घर में कई मीटर लगाने की आशंका थी. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक घर में एक मीटर लगाने की ही बात कही थी. यानी एक परिवार में एक ही कनेक्शन मिलगा.

इसे भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी, फोटो खींचने के बहाने ऐसे चुराते थे गहने

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel