24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगा 30 जून तक होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग का ब्योरा 

Bihar: सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेन्दर ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को पत्र लिखकर 30 जून तक होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग का ब्योरा एक जुलाई तक तलब किया है. बता दें कि बिहार में हर साल जून में ट्रांसफर-पोस्टिंग बड़े स्तर पर होता है.

Bihar, कैलाशपति मिश्र: सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 जून तक होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग का ब्योरा एक जुलाई तक तलब किया है. इसके लिए शुक्रवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेन्दर ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि जून महीने में किए जाने वाले स्थानांतरण-पदस्थापन की पूर्व विवरणी एक जूलाई को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए. अपर मुख्य सचिव ने यह पत्र में 26 जून को मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में जारी किया है. 

जून महीने में बड़े पैमान पर किया जाता है ट्रांसफर-पोस्टिंग

डॉ.बी राजेन्दर ने स्पष्ट किया है बिहार कार्यपालिका नियमावली के तहत जून माह में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाती है. इस आलोक में सभी विभागों द्वारा जून माह में बड़े स्तर पर स्थानांतरण पदस्थापन किया जाता है. ऐसे में जून 2025 में सभी विभागों में हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग आदेश की एक कॉपी एक जुलाई 2025 तक सामान्य प्रशासन विभाग को निश्चित रूप से उपलब्ध कराएं. उन्होंनेइसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्यों पड़ी जरूरत?

बिहार में हर साल जून को ट्रांसफर-पोस्टिंग खेल चलता है, हालांकि यह कोई गलत काम नहीं है. इसको लेकर कई बार सरकार की किरकिरी भी हुई है. लेकिन चुनावी साल होने के कारण राज्य सरकार फूंक फूंक कर कदम चल रही है. कहीं टांसफर-पोस्टिंग में बड़ा खेल न हो जाए इसको देखते हुए सभी विभागों से तबादला आदेश की कॉपी एक जुलाई तक सामान्य प्रशासन विभाग को भेजने का निर्देश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Patna: बिहार में गांव के लोग शहरी की तुलना में मोबाइल पर अधिक हैं बतियातें, सर्वे में हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel