Bihar: बिहार में मानव तस्करी का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है. दानापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास जिले के दिनारा में छापेमारी कर एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पकड़े गए लोगों में दिनारा के आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल का संचालक अजय कुमार साह भी शामिल है, जहां फर्जी शादी कराकर तस्करी का खेल चल रहा था.
शादी का झांसा, 1.50 लाख में सौदा, फिर प्रताड़ना
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरा की रहने वाली एक युवती किसी तरह राजस्थान के कोटा से भागकर दानापुर थाने पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि उसे एक अधेड़ व्यक्ति से शादी कराने के बहाने राजस्थान ले जाया गया था. दो महिला बिचौलियों ने उसे झांसा दिया कि उसका रिश्ता रोहतास के एक लड़के से तय हुआ है और शादी के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा.
अप्रैल में दिनारा के आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में शादी कराई गई, लेकिन जल्द ही लड़की को पता चल गया कि उसे 1.50 लाख रुपये में बेच दिया गया है. शादी के बाद उसका तथाकथित पति उसे गलत धंधे में धकेलना चाहता था. मना करने पर मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी. मौका पाकर लड़की वहां से किसी तरह भाग निकली और पटना जंक्शन पहुंचकर दानापुर थाना गई, जहां उसने पूरी कहानी बताई.
थानेदार बोले गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश जारी
दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी हो रही है. शुक्रवार को मामले का औपचारिक खुलासा किया जाएगा.
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
सूत्रों के अनुसार रोहतास, आरा और भभुआ जैसे इलाकों से लड़कियों को फर्जी शादी के नाम पर राजस्थान में बेचने का सिलसिला चल रहा था. जून महीने में भी भभुआ के अखलासपुर से एक लड़की को अगवा कर राजस्थान ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया और लड़की को बरामद कर लिया था.
बैंक्वेट हॉल बना था सौदेबाजी का अड्डा
दिनारा का आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल, जहां आमतौर पर वैवाहिक समारोह होते हैं, इस घिनौने धंधे का ठिकाना बन गया था. यहीं पर फर्जी शादी कर मानव तस्करी की कड़ियां जुड़ती थीं. पुलिस ने यहां छापेमारी कर अजय कुमार साह, राजेश कुमार साह और दो महिला दलालों को गिरफ्तार किया और सभी को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया.