Patna Gold Price: बिहार की राजधानी पटना में सोना-चांदी की कीमतों ने नया उफान पकड़ लिया है. जहां एक ओर ग्राहकों की जेब ढीली हो रही है, वहीं सर्राफा बाजार में हर दिन नए रेट बोर्ड पर चढ़ते जा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अगर इसी तरह रफ्तार रही, तो दिवाली तक सोना और चांदी दोनों अपने-अपने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
सोने ने पार किया एक लाख का आंकड़ा
पटना सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव ₹97,300 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जिसमें GST जोड़ने के बाद यह कीमत ₹1,00,219 पहुंच गई. यानी अब 10 ग्राम सोना खरीदना सीधे-सीधे ₹1 लाख की खरीद बन चुकी है. वहीं, 22 कैरेट सोना ₹90,500 और 18 कैरेट ₹73,700 प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट भी मामूली अंतर के साथ तय किए गए हैं.
चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी भी रफ्तार पकड़ रही है. हॉलमार्क चांदी की कीमत ₹106 प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाली ₹101 प्रति ग्राम है. थोक भाव की बात करें, तो एक किलो चांदी ₹1,08,000 में बिक रही है, जिसमें GST जोड़कर यह कीमत ₹1,11,240 तक पहुंच रही है. विशेषज्ञों की मानें तो अगर बाजार का यही ट्रेंड बना रहा, तो दिवाली तक चांदी ₹1.30 लाख प्रति किलो का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
ग्राहक घटे, दाम नहीं
शादी-ब्याह का सीजन खत्म होने के बाद सर्राफा दुकानों में ग्राहक तो कम दिख रहे हैं, लेकिन कीमतों की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा है. निवेशकों की नजर अब सोना-चांदी पर टिक गई है, क्योंकि तेजी के संकेत साफ हैं.
निवेश से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं
बाजार के जानकारों का कहना है कि यह समय अंधाधुंध खरीदारी का नहीं, बल्कि सतर्क निवेश का है. जो ग्राहक लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उनके लिए सोना-चांदी अब भी सुरक्षित विकल्प हो सकता है. कुल मिलाकर, पटना के सर्राफा बाजार में गर्मी बढ़ रही है और ये आर्थिक गर्मी दिवाली तक और भी तेज़ हो सकती है.
(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)