CM Nitish: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अगले पांच वर्ष 2025-30 के बीच एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसके साथ कुल 30 महत्वपूर्ण एजेंडों पर फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने प्रेस ब्रीफिंग में इस फैसले की जानकारी दी.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली इस उच्चस्तरीय समिति में वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, कृषि, ग्रामीण विकास, पशु एवं मत्स्य संसाधन, उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा, शिक्षा, पर्यटन तथा श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिव स्तर के अधिकारी सदस्य होंगे.
बम निरोधक दस्ता कर्मियों को मिलेगा 30 प्रतिशत जोखिम भत्ता
मंत्रिमंडल ने बम निरोधक दस्ता के कर्मियों को उनके कार्य के खतरों के मद्देनजर उनके मासिक मूल वेतन का 30 प्रतिशत हर महीने जोखिम भत्ता (अधिकतम 25 हजार) देने का निर्णय लिया है. जोखिम भत्ते पर कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा. इससे बम निरोधक कार्य में लगे कर्मियों के मनोबल को भी बढ़ावा मिलेगा.
टैक्स देने वाले व्यवसायी की दुर्घटना मृत्यु पर मिलेगा अनुदान
राज्य सरकार ने टैक्स देने वाले बिहार के व्यावसायियों को पांच लाख का सामाजिक सुरक्षा का कवच दिया है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य के निवासी और राज्य में निबंधित नन कॉरपोरेट करदाताओं की दुर्घटना में मृत्यु होने पर अनुदान के माध्यम से उन्हें सामाजिक सुरक्षा दी गयी है. इसको लेकर बिहार व्यावसायी दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना 2025 को स्वीकृति दी गयी है.
इस योजना के तहत करदाताओं की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को पांच लाख का अनुदान देगी. इस योजना में राज्य क्षेत्राधिकार के व्यावसायियों के साथ केंद्रीय प्राधिकार द्वारा प्रशासित जीएसटी के करदाताओं को भी आच्छादित किया गया है.
भागलपुर और मुंगेर में गंगा किनारे बनेगा बाइपास
कैबिनेट ने मुंगेर (सफियाबाद)-बरियारपुर-घोघरघाट सुल्तानगंज (कुल लंबाई 42 किमी) गंगा पथ परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (हम) को क्रियान्वित करने के लिए कुल पांच हजार 119 करोड़ 80 लाख की स्वीकृति दी है. इससे मुंगेर और भागलपुर शहरी क्षेत्र में गंगा किनारे वैकल्पिक बाइपास, शहरी क्षेत्र में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या का निजात होगा.
इसी तरह से सुल्तानगंज-भागलपुर-सबौर (कुल लंबाई 40.80 किमी) को भी हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (हम) के क्रियान्वयन के लिए कुल चार हजार 849 करोड़ 83 लाख की स्वीकृति दी गयी है. इसका निर्माण होने पर भागलपुर शहरी क्षेत्र में गंगा किनारे वैकल्पिक बाइपास, शहरी क्षेत्र में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या से निजात मिलेगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
फोरलेन पुल व पथ का टेंडर हुआ रिवाइज
जन निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में एनएच-31 में बख्तियारपुर से एनएच 28 में ताजपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर निर्माणाधीन फोरलेन पुल (लंबाई-5.51 किमी) और फोर लेन पहुंच पथ (लंबाई- 45.393 किमी) परियोजना को पूर्ण करने के लिए एस्टीमेट दूसरी बार रिवाइज कर 3923 करोड़ में निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. यह पुल निर्माणाधीन है और इसके पूरा होने से यात्रा में तेजी आयेगी.
इसे भी पढ़ें: महागठबंधन में कितने CM उम्मीदवार, पप्पू यादव के बयान से मचा घमासान, लालू-तेजस्वी को नहीं आएगा पसंद
वित्त रहित स्कूलों को मिला अनुदान तीन अरब 94 करोड़ जारी
कैबिनेट ने वित्त रहित शिक्षा नीति के तहत हाईस्कूल और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सहायक अनुदान के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में कुल तीन अरब 94 करोड़ 41 लाख की राशि की स्वीकृति व मुक्त करने की स्वीकृति दी है.