27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बकरीद पर खान सर के कोचिंग पहुंचे बिहार के राज्यपाल, क्लासरूम में क्या देखकर हुए प्रभावित?

Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बकरीद के मौके पर खान सर के कोचिंग सेंटर पहुंचे. क्लासरूम में दिव्यांग छात्रों के लिए बने रिजर्व सीट को देखकर राज्यपाल बेहद प्रभावित हुए.

बिहार के राज्पाल आरिफ मोहम्मद खान बकरीद के दिन फेमस शिक्षक खान सर के कोचिंग सेंटर पहुंच गए. इस दौरान खान सर ने उनका स्वागत किया और अपने कोचिंग सेंटर के क्लासरूम लेकर गए. राज्यपाल क्लासरूम पहुंचकर कई चीजों से अवगत हुए. खान सर ने राज्यपाल के आगमन के उद्देश्य के बारे में भी बताया.

राज्यपाल बोले…

बिहार के राज्यपाल ने बकरीद की शुभकामनाएं दी और कहा कि हर त्योहार आपसी रिश्तों को मजबूत करने आता है. यूट्यूब पर खान सर को मैंने देखा है. खास सर के लिए राज्यपाल ने कहा कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आगे बढ़ते रहना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि संवेदनशीलता ही मानव को दूसरे प्राणियों से अलग करती है. जो फीस देते हैं उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके लिए भी धड़के जो साधनहीन है.

ALSO READ: Video: सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव बस 5 फीट दूर थे, रात 2 बजे बेलगाम ट्रक से बाल-बाल बचे

राज्यपाल ने खान सर की तारीफ जमकर की

राज्यपाल ने एक वीडियो का जिक्र करके कहा कि मैंने देखा जो 600 रुपए के लिए 13 घंटे तक काम करता था, पिछले महीने वो दो स्टार लगाकर मिलने पहुंचा था. ऐसे बच्चों के पास देने के लिए फीस देने के लिए पैसे तो नहीं होते लेकिन इनके (खान सर) लिए दुआएं निकलती होगी. ऐसी मदद मिलने पर जब वो लोगों के साथ डील करेगा तो उसके अंदर संवेदनशीलता होगी और गरीब लोगों की पीड़ा वो समझ सकेगा. राज्यपाल ने खान सर की तारीफ जमकर की.

खान सर बोले- क्लासरूम देखकर प्रभावित हुए राज्यपाल

खान सर ने कहा कि बकरीद के मौके पर राज्यपाल महोदय कोचिंग सेंटर आए और क्लासरूम देखे. क्लासरूम में दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से रिजर्व सीट को देखकर राज्यपाल काफी प्रभावित हुए और उन्होंने वादा किया कि वो क्लास लेने यहां जरूर आएंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel